Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

पूर्व सरपंच व सचिव को एसडीएम ने थमाया नोटिस..कहा जल्द ही

notice khabar 24x7
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // ग्राम पंचायत शेरगढ़ के शासकीय उचित मूल्य दुकान में सितंबर 2022 को भौतिक सत्यापन किया गया था जिसके तहत चांवल सहित शक्कर व नमक का शॉर्टेज पाया गया था. उक्त शॉर्टेज की जल्द भरपाई के लिये एसडीएम के द्वारा शेरगढ़ की पूर्व सरपंच कनकलता जायसवाल तथा सचिव द्वारिका वर्मा को नोटिस जारी किया गया है.

30 मई को जारी नोटिस में आदेश दिया गया है कि खैरागढ़ ब्लॉक के शासकीय उचित मूल्य दुकान शेरगढ़ में सितंबर 2022 में भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें चावल 102.33 क्विंटल, शक्कर 5.38 क्विंटल एवं नमक 0.93 क्विंटल की कमी/शार्टेज पाया गया. उक्त संबंध में वर्तमान सरपंच एवं विक्रेता द्वारा जवाब प्रस्तुत किया गया कि पूर्व सरपंच कनकलता जायसवाल एवं सचिव द्वारिका वर्मा द्वारा दुकान का हस्तांतरण करते समय चावल 79.87 क्विंटल, शक्कर 4.18 क्विंटल, नमक 1.98 क्विंटल वर्तमान सरपंच को नहीं दिया गया था.notice khabar 24x7


यह भी पढ़ेंरोजगार सहायिका की मनमानी से परेशान ग्रामीण शिकायत करने पहुंचे जिला कार्यालय

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

शासन द्वारा भौतिक सत्यापन में कमी/शार्टेज पायी गई खाद्यान्न की वसूली की जानी है. इसके लिये पूर्व सरपंच व सचिव को 7 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने निर्देश दिया गया है कि उनके द्वारा चांवल, शक्कर एवं नमक कब तक वर्तमान संचालक के पास जमा किया जायेगा. खाद्यान्न जमा नहीं किये जाने पर नागरिक आपूर्ति निगम के इकानॉमिक दर से खाद्यान्न की (भू-राजस्व) वसूली की जायेगी.

SDM handed over notice to former sarpanch and secretary.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!