Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

सरपंच की मनमानी से परेशान ग्रामीणोंं ने गांव में रैली निकालकर सरपंच का किया पुतला दहन

सरपंच की मनमानी से परेशान ग्रामीणोंं ने गांव में रैली निकालकर सरपंच का किया पुतला दहन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत अकरजन में हुये अधूरे निर्माण कार्य के चलते मूलभूत सुविधा नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने सरपंच दुर्गेश साहू का पुतला दहन किया है. बुधवार 31 मई की शाम ग्रामीणों ने सरपंच दुर्गेश साहू का पुतला लेकर पहले गांव का भ्रमण किया जहां सरपंच के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. गांव का भ्रमण कर बड़ी संख्या में ग्रामीण पंचायत भवन के सामने उपस्थित हुये जहां सरपंच का पुतला दहन किया गया.

पुतला दहन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग 3 साल पहले पुराने पानी टंकी तो नया बनाने ग्राम पंचायत द्वारा तोड़ा गया था जिसका निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है जिसके कारण वार्डवासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. गांव में सडक़ किनारे महीनों से पानी बह रहा है लेकिन बेसुध सरपंच के द्वारा इसे ठीक नहीं कराया जा रहा है. वार्ड क्र.05 के तालाब में पानी भराई के लिये सरपंच के द्वारा 95 हजार रूपये निकाला गया है, केवल तालाब में पानी भरने इतनी बड़ी राशि निकालना समझ से परे है.rallyसरपंच की मनमानी से परेशान ग्रामीणोंं ने गांव में रैली निकालकर सरपंच का किया पुतला दहन

विज्ञापन..

यह भी पढ़ेट्रांसफर ब्रेकिंग: अधिकारी-कर्मचारियों का बड़ी संख्या में तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश..यहां देखिए ट्रांसफर लिस्ट

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

महिलाओं ने बताया कि निराश्रित का पैसा नहीं मिल रहा है, निस्तारी के लिये नदी में पानी एकत्रित करने मजदूरों द्वारा नदी को बांधा गया था जिसकी राशि अब तक नहीं मिली है. ग्राम पंचायत में आज तक मनरेगा के तहत कोई काम नहीं हुआ है जिसके कारण गांव के लोग पलायन कर रहे हैं. पानी टंकी खाली पड़ा हुआ है, गांव में एक ही हैंडपम्प है जिससे गुजाईश करना पड़ रहा है. इन सभी समस्याओं से परेशान ग्रामीणों ने सरपंच दुर्गेश साहू का पुतला दहन किया.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी