Breaking
Tue. Mar 18th, 2025

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा..SP अंकिता शर्मा भी पहुंची बसों का निरिक्षण करने

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिला केसीजी के सभी थाना – चौकी क्षेत्र में बसों की औचक चेकिंग की गई। इसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क पर उतर कर स्वयं ही कानून व्यवस्था, ट्रैफिक का जायजा ले कर जनता से बातचीत किया।

जिला के सभी बस स्टैंड, बस स्टॉप एवं प्रमुख चौक ,चौराहे पर पुलिस ने सक्रियता से बसों की चेकिंग की वही नक्सल प्रभावित ग्रामो एवं अंतर जिला व राज्य से आने जाने वाले बसों में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियो की सरप्राइज चेकिंग किया।

विज्ञापन..

जिला केसीजी के सभी थाना - चौकी क्षेत्र में बसों की औचक चेकिंग की गई,SP अंकिता शर्मा ने ट्रेफिक का जायजा लेकर की जनता से बातचीत आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिला केसीजी के सभी थाना - चौकी क्षेत्र में बसों की औचक चेकिंग की गई। इसके लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क पर उतर कर स्वयं ही कानून व्यवस्था, ट्रैफिक का जायजा ले कर जनता से बातचीत किया।  (जिला के सभी बस स्टैंड, बस स्टॉप एवं प्रमुख चौक ,चौराहे पर पुलिस ने सक्रियता से बसों की चेकिंग की वही नक्सल प्रभावित ग्रामो एवं अंतर जिला व राज्य से आने जाने वाले बसों में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियो की सरप्राइज चेकिंग किया।) आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न मादक पदार्थ, अपराध रोकथाम, गैर कानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु एवं संदिग्ध व्यक्तियों की धर पकड हेतु आज को जिला केसीजी के थाना खैरागढ़ बस स्टैंड, छुईखदान बस स्टैंड, गंडई बस स्टैंड, ठेलकाडीह बस स्टैंड, गातापार, मोहगांव, साल्हेवारा, बकरकट्टा एवं चौकी जालबांधा क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड, एवं प्रमुख चौक चौराहों में थाना से टीम बनाकर जिला, अंतर जिला एवं अंतर राज्यीय स्थानो से आने जाने वाले बसों की पुलिस के द्वारा मुस्तैदी से चेकिंग किया गया। बस चालको को बस में संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने कहा गया। साथ ही नक्सल प्रभावित संवेदनशील ग्रामो में चलने वाले अंतर जिला एवं अंतर राज्यीय बसों की सघनता से पुलिस के द्वारा चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों गैर कानूनी गतिविधियों की सूक्ष्मता से जांच पड़ताल की गई। साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में ब्रेथ एनालाइजर से शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालको की जांच की। पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क पर उतर कर स्वयं क़ानून व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया गया आम जनता से मिलकर बातचीत कर हालचाल जाना थाना क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने सभी थाना /चौकी प्रभारी को निर्देश दिया गया। यातायात नियमो का उलंघन करने वालो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करने निर्देश दिया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न मादक पदार्थ, अपराध रोकथाम, गैर कानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु एवं संदिग्ध व्यक्तियों की धर पकड हेतु आज को जिला केसीजी के थाना खैरागढ़ बस स्टैंड, छुईखदान बस स्टैंड, गंडई बस स्टैंड, ठेलकाडीह बस स्टैंड, गातापार, मोहगांव, साल्हेवारा, बकरकट्टा एवं चौकी जालबांधा क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड, एवं प्रमुख चौक चौराहों में थाना से टीम बनाकर जिला, अंतर जिला एवं अंतर राज्यीय स्थानो से आने जाने वाले बसों की पुलिस के द्वारा मुस्तैदी से चेकिंग किया गया। बस चालको को बस में संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने कहा गया। साथ ही नक्सल प्रभावित संवेदनशील ग्रामो में चलने वाले अंतर जिला एवं अंतर राज्यीय बसों की सघनता से पुलिस के द्वारा चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों गैर कानूनी गतिविधियों की सूक्ष्मता से जांच पड़ताल की गई।

शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालको की जांच की

सभी थाना क्षेत्रों में ब्रेथ एनालाइजर से शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालको की जांच की। पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क पर उतर कर स्वयं क़ानून व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया गया आम जनता से मिलकर बातचीत कर हालचाल जाना थाना क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने सभी थाना -चौकी प्रभारी को निर्देश दिया गया। यातायात नियमो का उलंघन करने वालो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करने निर्देश दिया गया।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स