छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बुधवार की रात हुआ जब एक पिकअप वाहन और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर से पिकअप और कार के परखच्चे उड़े
जानकारी के अनुसार, प्रतापपुर के गोवर्धनपुर से चार युवक अंबिकापुर जा रहे थे। वे कार क्रमांक सीजी 29 एई 7704 में सवार थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे, प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर गोटगवां के पास तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वाहन से उनकी कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के कारण दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
घटनास्थल पर हादसे के बाद मच गई अफरा-तफरी
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। सड़क पर हादसे के कारण अफरा-तफरी मच गई थी।
अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग में बढ़ रही दुर्घटनाएं
यह मार्ग हाल ही में अत्यधिक वाहनों की आवाजाही से व्यस्त हो गया है। अंबिकापुर से प्रतापपुर होकर बनारस जाने का मार्ग अब अधिक सुविधाजनक हो गया है, जिससे छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना बढ़ गया है। हादसा जिस क्षेत्र में हुआ, वहां सड़क विभाग द्वारा संकेतक भी लगाया गया था, लेकिन यह दुर्घटना के बाद टूटकर गिर गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच जारी है।
मृतकों और घायलों की पहचानहादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान वाड्रफनगर निवासी प्रियांशु पटेल (24 वर्ष), दीपक पटेल (23 वर्ष), और पुष्पेंद्र भाई पटेल (21 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में विनय यादव (21 वर्ष) और पिकअप चालक विक्रम सिंह बड़ा (42 वर्ष) शामिल हैं। घायल दोनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। |
Speed of death: Three youths lost their lives in a collision between a pickup and a car.. two injured