कलेक्टर जनदर्शन में पटवारी से संबंधित शिकायत..
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // कलेक्टर कार्यालय मे होने वाले जन दर्शन मे लोग लगातार अपनी समस्या लेकर आते है। इसी कड़ी मे चंद्रकांत वर्मा ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन आमजन की समस्याएं गंभीरता सुनी। वही जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का शीघ्र और नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पटवारी से की शिकायत..
जनदर्शन के दौरान बाजार अतरिया निवासी देवंतीन वर्मा ने पटवारी से संबंधित अपनी शिकायत रखी। छुईखदान तहसील के ग्राम हाटबंजा निवासी जुगनू ने वेतन न मिलने की समस्या बताई। गंडई तहसील के ग्रम सेतवा निवासी दशरथ मरार ने नया पट्टा प्रदान करने का अनुरोध किया। ग्राम केशला निवासी निरंजन यादव ने वार्ड नंबर से संबंधित अपना आवेदन प्रस्तुत किया।
महतारी वंदना योजना की नहीं मिल रही राशी..
इसी तरह ग्राम जालबांधा निवासी कुमारी बाई वर्मा ने महतारी वंदना योजना की राशि दिलाने की मांग की। वही ग्राम बफरा निवासी दुर्गा वर्मा ने कृषि भूमि से खड़ी फसल चोरी को लेकर आवेदन प्रस्तुत यिका। कटंगी खुर्द के कृषकों ने आने-जाने के लिए पुलिया निर्माण की मांग की और छुईखदान सहकारी समिति ने बुनाई प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिले के नागरिकों को उनकी समस्याओं का समाधान समय पर मिले।