छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडईपंडरिया// भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय पायनियरिंग कम स्टीमेशन कोर्स विगत 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करंजा भिलाई जिला दुर्ग ( छ ग )में आयोजित हुआ, जिसमें शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कटंगी के व्याख्याता गाइड कैप्टीन लीडर पोर्णिमा नेताम, एवं शासकीय हाईस्कूल ठंडार से ललिता कोसरे व्याख्याता ने अपने खैरागढ़ छुईखदान गंडई का प्रतिनिधित्व किया
कार्यक्रम का संचालक राज्य सचिव कैलाश सोनी,अशोक कुमार देशमुख के दिशा निर्देश में विभिन्न जिलों से आए हुए कुल 39 प्रतिभागियों ने पांच दिवस तक शिविर में स्काउट गाइड के विभिन्न कोर्स के अंतर्गत पायनियरिंग में टेंट पिचिंग, वीहपिंग, विभिन्न सोपान की गांठे, स्पेशल गांठ, लेसिंग हिचेस, का प्रायोगिक ज्ञान और बहुआयामी उपयोग सीखा, पायनियरिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी प्रशिक्षणर्थियों को चार समूह में बाटकर प्रायोगिक कार्य हेतु पायनियरिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत विभिन्न ट्रेड जिसमे पिरामिड टावर बनाना, ट्री टाप हट ,सस्पेंशन ब्रिज, मंकी ब्रिज, दिया गया, जिसे प्रतिभागियों ने पूरे मेहनत और लगन से दिए गए वर्क को समय सीमा पर पूर्ण किया।

कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर भारत स्काउट गाइड जिला संघ अध्यक्ष सुभाष पुसतकर, जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल के पी साव, जिला सचिव कन्हैयालाल गजेंद्र ,जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रेमलता चंद्राकर जिला कोषाध्यक्ष मिलन सिंहा,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट भुवन लाल सिंहा ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सीमा साहू सहित विभिन्न जिलों से आए लीडर कैप्टन उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
