Breaking
Sun. Jul 20th, 2025

05 जुआडियों पर गंडई पुलिस की कार्यवाही

05 जुआडियों गंडई पुलिस की कार्यवाही 05 Gamblers and police action
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // पुलिस ने जुआ खेलने वाले 5 लोगो पर कार्यवाही किया और उनके कब्जे से 3110 रूपये जप्त किया है। 

       मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र में अवैध रूप से 52 पत्ती ताश खेल रहे जुआडियों को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर ग्राम नर्मदा में मौके पर थाना स्टाफ व गवाहन के घेरा बंदी कर ग्राम नर्मदा बस्ती के किनारे मोहनपुरी के खेत जमीन बबूल पेड़ के पास पकड़ा गया।05 जुआडियों गंडई पुलिस की कार्यवाही 05 Gamblers and police action

Sachin patel study point

 जिसमे अयुब खान पिता ढेलू खान उम्र 38 साल निवासी नर्मदा, खेलन पटेल पिता मुन्नीराम पटेल उम्र 24 साल निवासी चकनार, बिज्जू निषाद पिता राजकुमार निषाद उम्र 21 साल ग्राम नर्मदा, जितेन्द्र जंघेल पिता स्व0 तिलकराम जंघेल उम्र 29 साल निवासी नर्मदा, समीर खान पिता नासिर खान उम्र 24 साल ग्राम सलोनी पुलिस चौकी जालबांधा से 52 पत्ती ताश एवं 3110 रू.जप्त कर सभी जुआडियों के विरूद्ध छ0ग0 जुआ प्रति0 अधि0 2022 की धारा 3(2) के तहत् कार्यवाही किया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से उप निरी देवाराम भास्कर, आरक्षक मनोज बंजारे, उमेश बंजारे, बलराम सिंद्राम, बसंत राठिया, प्रेमलाल मंडावी का सराहनीय योगदान रहा है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!