छात्रा की फांसी पर लटकती लाश, मौके पर मिला सुसाईड नोट, जाँच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायगढ़ // जिंदल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा ने हास्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए उसके साथियों से पूछताछ कर रही है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में स्थित जिंदल यूनिवर्सिटी में हास्टल में रहकर बी टेक सीएससी सेकण्ड ईयर की पढ़ाई कर रही छात्रा प्रिंसी कुमारी पिता राजीव सिंह 20 साल ने बीती रात 9 बजे के आसपास अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही जहां हास्टल परिसर में सनसनी फैल गई।
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए उसके अन्य साथियों से पूछताछ कर रही है। ![]()
बताया जा रहा है कि छात्रा को सेकेण्ड इयर के साथ-साथ फस्ट ईयर बैक का एग्जाम भी देना था, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पढ़ाई के स्ट्रेस की वजह ने छात्रा ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा, घटना स्थल पर मिले सुसाईड नोट को पुलिस बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस मामले में पूंजीपथरा पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा, पुलिस हाॅस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों से पूछताछ कर रही है।


