छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 पलारी। अक्सर आपने स्टंटबाजी करने वाले युवकों को तो देखा होगा, लेकिन क्या ऐसे लोगों को देखा है जो पुलिस के वाहन के सामने से स्टंटबाजी करते हुए नजर आए, जी हां इस वीडियो के जरिए आपको साफ-साफ दिख सकता है कैसे तीन युवक फर्राटेदार वाहन चलाकर स्टंटबाजी कर रहे है।
इन तीनों को पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं है और न ही अपनी जान की परवाह है। बलौदाबाजार-भाटापारा के पलारी में उपपुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के वाहन के सामने से स्टंटबाजी करते हुए गुजरे यह तीन युवक, एक तरफ तीनों एक ही बाइक पर सवार थे, वहीं दूसरी तरफ बिना डरे स्टंट मार रहे थे। हालांकि डीएसपी अभिषेक सिंह ने मनचले लड़कों पर 2 हजार का चालान काट दिया है।
विज्ञापन..


सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
