Breaking
Mon. Mar 17th, 2025

बिरौडी से भोरमपुर मेन रोड पहुंच मार्ग का विधायक यशोदा ने किया भूमि पूजन

बिरौडी से भोरमपुर मेन रोड पहुंच मार्ग का विधायक यशोदा ने किया भूमि पूजन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // ग्राम बिरौडी छुईखदान में नया सड़क निर्माण बिरौडी से भोरमपुर मेन रोड पहुंच मार्ग का भूमि पूजन खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा ने किया।

इस सड़क के लिए ग्रामीणों ने विधायक से डेढ़ लाख की राशि मांग किये थे लेकिन विधायक ने इसके लिए 2 लाख राशि का घोषणा किया और रीपा प्रोग्राम के बारे में जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक बहुत ही सुंदर योजना चल रही है उसके बारे में ग्रामीण महिलाओं को अवगत कराया।

विज्ञापन..
बिरौडी से भोरमपुर मेन रोड पहुंच मार्ग का विधायक यशोदा ने किया भूमि पूजन
कार्यक्रम मे लोगो से मिलते हुए विधायक यशोदा वर्मा

इस कार्यक्रम में निर्मला विजय वर्मा जिला पंचायत सदस्य राजकुमार पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष छुईखदान अशोक जंघेल, जनपद सदस्य लोकेश्वर जंघेल, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 22 हेमंत वैष्णव,  विधायक प्रतिनिधि नरेश वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत आमगांव धनेश्वरी,  पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत आमगांव नंदन साहू, उप सरपंच ग्राम पंचायत आमगांव कामदेव ऑग्रे, किसान कांग्रेस महामंत्री धन्नू राम वर्मा, ग्राम पटेल सहित समस्त ग्रामवासी एवं पंचगन ग्राम पंचायत आमगांव बिरौडी छुईखदान उपस्थित रहे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह भी पढ़ें: FRAUD: अधिक मार्जिन में एसी सप्लाई का झांसा देकर 45 लाख की धोखाधड़ी


खुड़मुड़ी के जोन स्तरीय बैठक में भी हुए शामिल

युवा मितान क्लब के मेंबरों तथा अध्यक्षों को सरकार की अभी जो युवा मितान क्लब की अगली किस्त आया है उसके बारे में विस्तार से चर्चा हुआ। विधायक वर्मा ने आम ग्रामीणों को गौठान योजना के तहत गोबर की खरीदी गौमूत्र की खरीदी इसके बारे में ग्रामीणों तक कार्यकर्ता के माध्यम से जनमानस का प्रचार प्रसार करने की एक अपील की साथ में वहां जितने भी वरिष्ठ कार्यकर्ता थे उन लोगों के साथ एक सामंजस्य बैठाने के लिए अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजना है उसके बारे में बताए।

ग्राम पंचायत खुड़मुड़ी में जोन स्तरीय बैठक में शामिल हुए खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा जी। युवा मितान क्लब के मेंबरों तथा अध्यक्षों को सरकार की अभी जो युवा मितान क्लब की अगली किस्त आया है उसके बारे में विस्तार से चर्चा हुआ साथ में आम ग्रामीणों को गौठान योजना के तहत गोबर की खरीदी गौमूत्र की खरीदी इसके बारे में ग्रामीणों तक कार्यकर्ता के माध्यम से जनमानस का प्रचार प्रसार करने की एक अपील की साथ में वहां जितने भी वरिष्ठ कार्यकर्ता थे उन लोगों के साथ एक सामंजस्य बैठाने के लिए अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजना है उसके बारे में बताए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का तारीफ करते हुए कहा कि हमारे सरकार में ऐसे बहुत से योजनाओं के अंतर्गत काम हो रहे हैं और कम समय में अधिक विकास कार्य हुआ उसका विस्तार से चर्चा किया।

मुख्यमंत्री बघेल का तारीफ करते हुए कहा कि हमारे सरकार में ऐसे बहुत से योजनाओं के अंतर्गत काम हो रहे हैं और कम समय में अधिक विकास कार्य हुआ उसका विस्तार से चर्चा किया।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स