Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

हास्य कवि सम्मेलन घुमका में झूमते रहे श्रोता..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया// इरईकला घुमका जिला-राजनांदगाँव में साहित्य प्रेमी शिवप्रसाद साहू के आमंत्रण व संयोजन में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया था। जिसमे आमंत्रित कविगण उपस्थित थे।

सर्वश्री डॉ.पीसीलाल यादव वरिष्ठ गीतकार व साहित्यकार, लोक कलाकार व संचालक-“दूध मोंगरा”-गंडई, विनय शरण सिंह हास्य/व्यंग्य- खैरागढ़ मिनेश साहू गीतकार/आमा मउर फेम, रायपुर, राजकुमार ‘मसखरे’ हास्य/ व्यंग्य-भदेरा पैलीमेटा, देवचरण ‘धुरी’ मुकरी/व्यंग्य -पांडातराई, कवर्धा, संजू उइके हास्य/व्यंग्य-गंडई, धर्मेन्द्र डहरवाल ‘हरहा’हास्य-सोहागपुर शामिल हुए। हास्य कवि सम्मेलन घुमका में झूमते रहे श्रोता..The audience kept dancing in the comedy poet conference ghumka.

विज्ञापन..

मिनेश साहू के संचालन में देर रात तक हास्य व व्यंग्य की कविताओं से श्रोता लोटपोट होते रहे। कार्यक्रम में श्रोता के रूप में इस अंचल के साहित्यकार भी उपस्थित थे। जिसमें दुजराम साहू ,भजन गायक आशीष बैरागी आदि के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे । इस कवि सम्मेलन में श्रोताओं के रूप में नारी शक्तियों की उपस्थित खास रही ,कार्यक्रम बहुत ही सफ़ल रहा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें