छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार नगर के निकट ग्राम सर्राकापा के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सर्राकापा में शिक्षक एवं समुदाय के सहयोग से न्यौता भोजन का आयोजन किया गया था। जिसमें शाला के शिक्षकों एवं समूह के महिलाओं द्वारा खीर-पुड़ी, सब्जी, सलाद, फल, पापड़, मीठा,व चांवल- दाल खिलाया गया।
न्यौता भोजन के संबंध में समुदाय को बताया गया तथा भविष्य में अपनी सहभागिता देने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त आयोजन में सरपंच ग्राम पंचायत मुंडाटोला पंचराम यदु, सचिव राजेन्द्र तिवारी, संकुल समन्वयक राजेश श्रीवास्तव, पंच अमेरिका बाई,लता धुर्वे,नीलकुंवर पटेल,गंगा सेन, एसएमसी अध्यक्ष उत्तरा पटेल,नीरा बाई नेताम शिक्षक देवेन्द्र साहू, सरोज ताम्रकार, कल्याणी नेताम, भागचंद साहू , महेश वर्मा, रसोईया बिरझा बाई, पकली बाई, भागबती पटेल,मुन्नी बी आदि उपस्थित रहे।
गंडई संकुल के अंतर्गत नवीन पूर्व शाला के बच्चो को कराया गया न्योता भोजन
शासन की प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के निर्देश के तहत न्योता भोजन का कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस पहल के अंतर्गत गुरुवार 07 मार्च दोपहर 2 बजे नगर पंचायत स्कुल के बाजू में स्थित शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला गंडई संकुल गंडई के प्रधान पाठक यांत्री पड़वार के द्वारा न्योता भोजन बच्चों को दिया गया जिसमे दाल,चावल, सब्जी, सलाद, पापड़, एवं हलवा के साथ आमंत्रित किया गया।
भोजन शाला के द्वारा रखा गया था। जिन्होने शाला के 295 दर्ज बच्चों में से 193 उपस्थिति दर्ज बच्चो को न्योता भोजन कराया गया, भोजन कराने के पूर्व प्रधानपाठक पड़वार ने उपस्थित बच्चो को भोजन मंत्र और अन्नपूर्णा माता की जयकारे लगाकर सभी बच्चो को भोजन ग्रहण कराया, साथ ही इस विद्यालय के भूतपूर्व छात्र थामेष मरकाम द्वारा अपने से सहभागिता देते हुए बच्चो को अपने पैसे से गाजर खरीदकर हलवा परोसा गया।
जिनका लोगो ने प्रशंसा भी किया। विद्यालय परिवार छात्र मरकाम का आभार भी जताया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजू उइके, सदस्य ओमप्रकाश सेन, हीरेंद्र कुंभकार, प्रधानपाठक यांत्रि पड़वार , संकुल समन्वय कौशल राजपूत, शिक्षक मांगीलाल यादव, सुनीता मरकाम संतोष रजक, कमलेश नेताम ,पुनेश्वर देवांगन संतोष झारिया सहित मध्यान्ह भोजन रसोईया एवं छात्र-छात्र उपस्थित रहे।