छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायगढ़ // रिश्वतखोर डिप्टी रेंजर पर ACB ने कार्यवाई की है। पांच हज़ार क़ी रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर को एंटी करपशन ब्यूरो ने कार्रवाई करते गिरफ्तार किया है। Anti Corruption Bureau
जानकारी अनुसार प्रार्थी जगमोहन मांझी, ग्राम कुर्मीभवना, जिला रायगढ़ का निवासी है, झाड़फूंक का कार्य करता है। झाड़फूंक कर जंगल से वापस लौट रहा था जहां उसे आरोपी मिलन भगत, डिप्टी रेंजर, घरघोड़ा रेंज द्वारा जंगली मुर्गा मारने के केस में जेल भेजने का डर दिखाकर 8 हजार रुपय रिश्वत की मांग की गई थी। Anti Corruption Bureau
प्रार्थी जगमोहन ने तीन हज़ार मौक़े पर ही दे दिया था शेष 5 हज़ार और देना था जिसके लिए उसने बिलासपुर एंटी करपशन (ACB) में शिकायत क़ी थी।
ACB ब्यूरो क़ी ओर से टीम तैयार कर रिश्वत की शेष रकम 5 हजार रुपय लेते आरोपी मिलन भगत, डिप्टी रेंजर, घरघोडा रेंज को रंगे हाथों पकड़ा गया। Anti Corruption Bureau