छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // शहर के एक युवा व्यवसायी की लाश रेलवे टिकट काउंटर के पीछे जली अवस्था में मिली है। बताया जा रहा है कि युवा व्यवसायी ने अपने आप पर आग लगाकर खुदकुशी की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के उमा व भगवती मेडिकल संबंद्ध 32 वर्षीय अवि खंडेलवाल की लाश गुरुवार को रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग ऑफिस के पीछे जली अवस्था में मिली है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर अवि खंडेलवाल के आत्महत्या करने की पुष्टि की है।
अवि खंडेलवाल का बांधाबाजार में राइस मिल भी है और वह इसकी देखरेख करता था। अवि रोजाना राइस मिल आना जाना करता था। गुरुवार शाम 5 बजे वह बाइक लेकर घर से निकला था। रात में घर नहीं पहुंचने उसके परिजन उसके मोबाइल पर संपर्क किए, लेकिन संपर्क नहीं हुआ। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी। रात 9 बजे अवि का बाइक रेलवे स्टेशन के पास मिली। टिकट बुकिंग ऑफिस के पीछे उसकी लाश जली अवस्था में मिली।