Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

दूकान में लगी आग…लाखों का सामान खाक..

दूकान में लगी आग...लाखों का सामान खाक..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नर्मदा निवासी गंगाराम निषाद अपने घर में एक छोटा दूकान दूकान संचालित कर परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार 3 जून की रात करीब 9 बजें दूकान बंद कर परिवार के सभी सदस्य सो गयें थें। रात तकरीबन साढ़े 12 बजे इनका घर पुरा धुंआ से भर गया था। गंगाराम का अचानक नींद से जागने पर देखा कि उसका दूकान धूं धूं कर जल रहा था। तथा आग की लपटे घर की ओर बड़ रही है।

गंगाराम ने तत्काल अपनी पत्नी और तीन बच्चों को जगा कर घर से बाहर निकला। और मदद के लिऐ मोहल्ले वासीयों को आवाज दिया। कुछ देर बाद पुरा मोहल्ला आग पर काबू पाने भीड़ गया। सभी अपने घरों से पानी लाकर आग को बुझाने में लग गयें। फिर भी आग बढ़ती जा रही थी। इसके बाद नजदीक के तीन बोर से कनेक्शन लाकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। डेढ़ घंटे की कड़ी मश्शकत के बाद अंतत: आंग पर काबू पाया गया।

Sachin patel study point

जानकारी अनुसार आगजनी में दूकान में रखा फ्रिज, पंखा, खाद्य सामग्री, राशन सहित करीब एक लाख से अधिक का समान जलकर राख हो गया है। आग लगनें का कारण अभी पता नही चल पाया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह भी पढ़ेंनाली निर्माण में ठेकेदार गुणवत्ता को कर रहे हैं दरकिनार, ग्रामीणों में रोष


गैस सिलेंड़र फटने से बचा

दूकान में लगी आग...लाखों का सामान खाक..जानकारी अनुसार जिस दूकान में आग लगी थी वहां गैस से भरा दो सिलेंड़र रखा हुआ था। जो ग्रामीणों द्वारा दिखाई साहस के चलते फटने से बच गया। अन्यथा एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी। आग जब पुरी तरह से दूकान में फैल हुआ था। तब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई कि दूकान में गैस से भरा दो सिलेंड़र रखा हुआ है। मोहल्ले के युवकों ने सबसे पहले गैस सिलेंड़र को बाहर निकालने का चुनौती लिया। और धूंधूं का जल रहे दूकान में अपनी परवाह न करते हुऐ। किसी भी तरह गैंस सिलेंड़र को दूकान से बाहर लाने में कामयाब हुऐ। आग सिंलेंड़र के रैग्यूलेटर तक पहुच गया था।

मुआवजा की मांग

गंगाराम इस दूकान के सहारे ही अपने परिवार का पालन पोषण करता था। आगजनी में दूकान सहित सभी समान जलकर राख हो गया है। तथा घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। आग में उसके पास खाने का एक दाना भी नही बचा है। इसी आगजनी ने उसकी कमर तोड़ दिया है। ग्रामीणों ने पीड़ित के लिऐ आर्थिक मदद एवं मुआवजा की मांग किया है।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!