Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

नाली निर्माण में ठेकेदार गुणवत्ता को कर रहे हैं दरकिनार, ग्रामीणों में रोष

नाली निर्माण में ठेकेदार गुणवत्ता को कर रहे हैं दरकिनार, ग्रामीणों में रोष
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई से जिला मुख्यालय रोड पर स्थित ग्राम चकनार के मुख्य सड़क किनारे गणेश पाण्डेय के घर से तालाब के अंतिम छोर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से पक्की नाली का निर्माण कराया जा रहा है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उक्त नाली निर्माण कार्य की लंबाई 350 .मीटर एवं चौड़ाई एक मीटर निर्धारित है इस कार्य के लिए 14 लाख रुपए की स्वीकृति होना बताया जा रहा है।लगभग दो माह हो गए अभी तक नाली निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है।

विज्ञापन..

उक्त निर्माण मुख्यमंत्री सुगम सहायता योजना के अंतर्गत लोक निर्माण के माध्यम से नाली निर्माण कराया जा रहा है,जिसमे संबंधित ठेकेदार द्वारा कई अनियमिततायें बरतने का आरोप ग्राम पंचायत चकनार के ग्रामीण राधे लाल जंघेल, कृष्णा साहू, शिवकुमार यादव, सीताराम साहू, इन्द्र कुमार साहू, धनकुमार साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने की है।नाली निर्माण में ठेकेदार गुणवत्ता को कर रहे हैं दरकिनार, ग्रामीणों में रोष

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ठीक से तराई नही,कई जगहों पर पड़ रही दरारें

पक्की नाली निर्माण करने के बाद एक बार भी पानी की ठीक से तरायी नहीं किए जाने का आरोप है। जिसके कारण नाली में कई जगहों पर अभी से दरारें आ गयी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब के पास कराया जा रहा नाली निर्माण में पानी की तरायी ठीक से नहीं की गयी है,, जिसके कारण अभी से नाली में कई जगहों पर दरारें आ रही हैं।

नाली की दीवारें कई जगहों पर ऊपर की ओर सीधी न होकर साइड की ओर झुक गयी हैं। आड़े तिरछे नाली निर्माण में सीमेंट, छड़ आदि निर्माण सामग्रियों का सही अनुपात में उपयोग नहीं किए जाने का आरोप है,नाली का ढलान एवं नाली का लाईन लेन्थ भी सही नहीं हैं। नाली निर्माण में हो रहीं अनियमितताओं के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं और वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कर रहे हैं।


यह भी पढ़ेंपूर्व प्रधानमंत्री के मूर्ति पर पोती कालिख.. CCTV कैद हुआ युवक की करतूत.. इलाके में हाईअलर्ट जारी


लिमेन्द्र कुमार नेताम, ठेकेदार के सुपरवाइजर का कहना है की गांव के ही नल आपरेटर को बोलकर दो-तीन जगहों पर नल निकलवा दिया हूं, उसी से पानी की तरायी करवा रहा हूं।


रामेश्वर यदु ठेकेदार सालहेवारा का कहना है की काम सही तरीके से हो रहा हैं,पानी की तराई भी हो रही है,बीच में काम बंद था, अभी दो तीन दिन से काम चालू करवाया हु,अभी मुझे विभाग से कराया जा रहा काम का एक किश्त भी राशि प्राप्त नहीं हुआ है,शिकवा शिकायत नहीं होगी।


राधेलाल जंघेल पूर्व सरपंच चकनार का कहना है की निर्माण कार्य काफी स्तर एवं गुणवत्ताहीन है ,ग्रामीण विकास के तहत नाली निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का होना आवश्यक है इस ओर अधिकारी को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करनी चाहिए,यह ग्रामीणों की भी मांग है।


आर के बांधे सब इंजीनियर लोक निर्माण विभाग गंडई का कहना है की ” मटेरियल सही डाला जा रहा हैं। सभी काम ठीक हो रहा हैं,शिकवा शिकायत तो रहता ही है। फिर भी ठेकेदार को बोल देता हु।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी