Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

पांच दिवसीय रामचरित मानस गान सम्मेलन का शोभायात्रा के साथ हुआ समापन

पांच दिवसीय रामचरित मानस गान सम्मेलन का शोभायात्रा के साथ हुआ समापन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// समस्त नगरवासी एवं नवयुवक मंडल परिवार पंडरिया के तत्वाधान में पांच दिवसीय श्री रामचरित मानस गान सम्मेलन का आयोजन 30 जनवरी सोमवार से प्रारंभ किया गया था, जो 3 फरवरी शुक्रवार को विशाल शोभायात्रा के साथ समापन किया गया, यह समिति के आयोजन का 12वा वर्ष है जिसमें 30 आमंत्रित मानस मंडलीयो को आमंत्रित किया गया था जो रायपुर बेमेतरा महासमुंद कबीरधाम धमतरी गरियाबंद कांकेर सहित प्रदेश के कोने कोने से टीम शामिल रहे,।पांच दिवसीय रामचरित मानस गान सम्मेलन का शोभायात्रा के साथ हुआ समापन

विज्ञापन..

इस नवधा रामायण कार्यक्रम में युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुशरो, बाकेलाल वर्मा मिलन मानिकपुरी, अनिल नामदेव, बालकदास डहरिया जेटू साहू कमलेश यादव बालकिशन यादव, शामिल होकर कथा का रसपान किया प्रत्येक मानस मंडली को सप्रेम भेट कर सम्मान भी किया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
     यह भी पढ़ेंबगीचे में आम के पेड़ पर शिक्षक फांसी पर झूला..मौत कारण अज्ञात

कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे विशेष सहयोगी खम्हन ताम्रकार अजय अग्रवाल दिलीप ओगरे संतोष दास झारिया चेतन देवांगन शशि साहू हेमंत यादव रमाकांत साहू, टूम्मन साहू, प्रथा जायसवाल नव युवा मण्डल के पदाधिकारी रेवा राम पटेल, तामेश्वर साहू, उत्तम यादव, नेम झारिया, राकेश साहू ,शशि साहू, यशवंत डहरिया, रामकृपाल, हेमंत झारिया, विजय यदु, रामप्रसाद, रामकुमार साहू, ऐवन साहू, प्रुरुषोत्तम साहू अलख उपस्थित रहे का भी सहयोग रहा है।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!