छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई नगर के वार्ड नम्बर 07 इंडोर स्टेडियम में कल 5 फरवरी से 7 फ़रवरी तक तीन दिवसीय ओपन डबल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन बैडमिंटन क्लब गंडई के तत्वाधान में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक केसीजी, प्रशांत खांडे एसडीओपी गंडई रहेंगे. अध्यक्षता एम.एल. सिदार एसडीओ फॉरेस्ट करेंगे, वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर सर्वेश सिंह अध्यक्ष बैडमिंटन संघ एवं अजय अग्रवाल गंडई समाज सेवी रहेंगे। इस टूर्नामेंट में प्रथम विजेता टीम को 10 हजार रु आयोजक टीम द्वारा, द्वितीय 51 सौ रु अजय अग्रवाल समाज सेवी एवं तृतीय पुरुस्कार 31 सौ रु भागचंद थधानी वरिष्ठ समाज सेवी द्वारा प्रदान किया जायेगा। विशेष सहयोगी यशपाल थधानी, दिलीप ओगरे, रवि भवनानी, डॉ अतुल ताम्रकार, अनिल जैन, दीपेश जैन, बंटी साहू, और सौरभ जंघेल रहेंगे।.
यह भी पढ़ें: VIDEO: छात्र-छात्राओं ने निकाली “सेव एनर्जी -सेव लाइफ स्लोगन” पर रैली |
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के लिए भोजन व्यवस्था आयोजक द्वारा किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में केवल केसीजी जिला के अलावा राजनांदगांव, मोहला मानपुर, कबीरधाम, धमधा के अंतर्गत आने वाले टीम ही प्रतिभागी हो सकते है। प्रत्येक प्रतिभागी टीम का एंट्री फीस 501 रु निर्धारित किया गया है।