छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// वनांचल क्षेत्र पैलीमेटा से नर्मदा की ओर आ रहे सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार 5 मई शाम लगभग 6:00 बजे की बताई जा रही है। हादसे में दोनो युवकों को गंभीर चोट आई थी। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की मोटर सायकल का रफ्तार काफी तेज था।
दौजरी मोड़ के पास पुलिया के समीप चालक अपने मोटरसाइकल क्रमांक सी जी 07 एल सी 7530 अनियंत्रित हो गया और दोनो युवक गिरकर इधर उधर बिखर गए। घटना में मोटरसाइकल के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना 112 पुलिस वाहन को दिया गया। कुछ समय बाद पुलिस की गाड़ी पहुंची जब तक दोनो युवा खून से लथपथ तड़फ रहे थे।

पुलिस की गाड़ी आई और हादसे मैं घायल को अपने गाड़ी में ले जा रहा था, तभी रूपलाल यादव पिता धरमू यादव उम्र 23 वर्ष गंडई हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में खत्म हो गया, वही दूसरा सत्तू यादव पिता बाबूलाल उम्र लगभग 23 वर्ष को गंभीर हालत को देखते हुए रात्रि 9 बजे रिफर किया गया।
खैरागढ़ पहुंचे ही रास्ते में दम तोड़ दिया, दोनो गरीब परिवार से था रोजी मजदूरी का काम करते थे। दोनो निवासी ग्राम बेलगांव के वार्ड 15 और वार्ड 12 के यादव परिवार से थे। मृतक सत्तू यादव का दो माह पहले एवं रूपलाल यादव का एक साल पहले ही शादी हुआ था,, गंडई पुलिस दूसरे दिन शनिवार सुबह 10 बजे लाश का पी एम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल रूपलाल यादव को गंडई हॉस्पिटल ले जाते दम तोड़ दिया वहीं दूसरा सत्तू यादव को जिला हॉस्पिटल रिफर के दौरान खैरागढ़ पहुंचे ही रास्ते में ही दम तोड़ दिया, दोनो मृतकों का पी एम कराकर लाश उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
