छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // मोबाईल से आनलाईन जुआ खेलाने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त आया है। पुलिस ने रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से एक नग मोबाईल रेडमी 7 जप्त किया। प्रकरण मे गिरप्तार आरोपी को न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास ने बताया की खैरागढ़ थाना एवं सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र मे जुआ सट्टा खिलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये आनलाईन जुआ खेलाने की सूचना पर गाडाघाट चौक बेरियर के पास मौके पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही मे रंगे हाथो पकड़ा। आरोपी मनीष ठाकुर पिता इन्द्र कुमार ठाकुर निवासी गर्रापार पास से एक नग मोबाईल रेडमी7 कंपनी को जप्त किया गया।

माह भर से चल रहा था खेल 6 लाख 54 हजार मिला खाता मे
थाना प्रभारी देवदास ने बताया कि आरोपी मनीष पिछले एक माह आनलाईन जुआ खिलाने का कार्य अपने अन्य साथी के साथ कर रहा था। और वर्तमान में करीबन 06 लाख 54 हजार रूपये ऑनलाइन जुआ खिलाने के लिए बुकी का रकम अपने खाता में है।
यह भी पढ़ें : गांव से बहिष्कृत परिवार अंततः थाने के सामने अपने अधिकार के लिए जमकर बोला हल्ला
मोबाईल मे मिला ऑनलाइन जुआ का रिकार्ड
आरोपी मनीष ठाकुर के मोबाईल में आनलाईन जुआ खिलाने अन्य साथियों के साथ आनलाइन खेलो में रूपये का दांव लगाकर जुआ खिलना पाया गया जिस पर धारा 7,8 छग प्रतिरोध अधिनियम 109 भादवि का अपराध थाना खैरागढ़ में अपराध क्र0 215/23 कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ बिरेन्द्र चन्द्राकर, आरक्षक मणि शंकर वर्मा आरक्षक प्रकाश मंडावी व साईबर टीम सउनि टैलेस सिंह, प्रआरक्षक दानेश सिंह, आरक्षक शिशुपाल साहू, आरक्षक त्रिभूवन यदु, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, सत्यनारायण साहू , कमलकांत साहू की अहम भूमिका रही है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9407957001
