Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

गंडई नगर के साप्ताहिक बाजार एवं चौक चौराहों को पुलिस द्वारा किया गया व्यवस्थित

गंडई नगर के साप्ताहिक बाजार एवं चौक चौराहों को पुलिस द्वारा किया गया व्यवस्थित
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // नगर के साप्ताहिक बाजार एवं चौक चौराहों को पुलिस द्वारा व्यवस्थित किया गया। सड़क के दोनो ओर अव्यवस्थित रूप से दुकान लगाने वालो को समझाईश देकर पीछे हटवाया गया। वही यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 10 लोगो के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाई की गयी। 

 पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में अपराधिक एवं असमाजिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही के साथ साथ यातायात व्यवस्था को भी लगातार दुरूस्त थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक भीमसेन यादव के नेतृत्व में थाना स्टाॅफ द्वारा सुबह से ही साप्ताहिक बाजार प्रबंध ड्यूटी के दौरान नगर के चौक -चौराहो एवं रोड़ के दोनो तरफ अव्यवस्थित रूप से दुकानों का संचालन करने वालो को समझाईश देते हुए नगर में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया गया।

Sachin patel study point

गंडई नगर के साप्ताहिक बाजार एवं चौक चौराहों को पुलिस द्वारा किया गया व्यवस्थित

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यातायात नियमों के उलंघन करने वालों का काटा चालान

बाजार व्यवस्थित के साथ ही जिला केसीजी के यातायात प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह एवं उनके स्टाफ के साथ यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 10 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर कुल 3900 रू. समन शुल्क वसुल किया गया है।

गंडई नगर के साप्ताहिक बाजार एवं चौक चौराहों को पुलिस द्वारा किया गया व्यवस्थित

 उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से आरक्षक भूपेन्द्र कौशिक, उमेश बंजारे, अरविन्द बरला, प्रतीक वर्मा, बलराम सिंद्राम एवं यातायात स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!