Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह: हेलमेट पहनकर दिया जागरूकता का संदेश

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह: हेलमेट पहनकर दिया जागरूकता का संदेश
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन थाना पुलिस ने हेलमेट लगाकर मोटर साइकिल से शहर भ्रमण किया और लोगो को यातायात को लेकर जानकारी दी। पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा, एएसपी नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन, एसडीओपी लालचंद मोहले के निर्देशन और थाना प्रभारी उपुअ राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस जवानो ने हेलमेट मोटर सायकल ली निकाल कर पूरे शहर का भ्रमण किया। Traffic Road Safety Week

     यह भी पढ़ें: दुकान में चोरी करने कट रहा था गैस कटर से शटर..काटते वक्त लगी थी कपड़ा दुकान में आग

यातायात नियमों की दी जानकारी

हेलमेट रैली भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी उपुअ राजेश साहू सहित स्टाफ ने आम लोगो को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन कर खुद की और परिवार की सुरक्षा को लेकर सजग रहने कहा। इस दौरान मेन रोड में जिला सहकारी बैंक के पास नो पार्किंग में खड़े वाहनो को चिन्हित पार्किंग स्थल में खड़े करने हिदायत दिया और बात नहीं मानने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कारवाई की चेतावनी दी। Traffic Road Safety Week

Sachin patel study point

इतवारी बाजार, गोलबाजार और नए बस स्टैण्ड में बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने वालो का समझाईस दिया और वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने की सलाह दी गई। जय स्तंभ चौक सहित शहर के अन्य जगहो पर नो पार्किंग साइड में खड़े माल वाहक चालको को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने कहा।.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Traffic Road Safety Week: Message of awareness given by wearing helmet


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!