छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अंबिकापुर। प्रेम प्रसंग के चलते 3 आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में नाबालिग प्रेमिका और दो प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहले एक प्रेमी ने डेढ़ माह पहले फांसी लगाकर आत्महत्या की। इसके बाद उस से प्रेम करने वाली नाबालिग प्रेमिका ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली। मौत को गले लगा लिया। जब नाबालिग प्रेमिका के एक और प्रेमी को इस बात की जानकारी लगी तो उसने भी फांसी लगा ली।. SUICIDE TRAINGULAR LOVE AFFAIR
उदयपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती ने दुपट्टे से घर के पीछे आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या (SUICIDE) कर ली थी। परिजनों के अनुसार युवती रात को खाना खाकर टहलने के लिए निकली थी और काफी देर तक घर नहीं लौटी तो उसका पता लगाने परिजन निकले। गांव में हर जगह युवती को तलाश किया पर उसका कहीं पता नहीं चला। पूरे गांव में खोजने के बाद परिजन घर पर आ गए। अचानक घर के पीछे देखा तो घर के पीछे आम के पेड़ में दुपट्टे से फांसी लगाकर युवती ने आत्महत्या कर ली थी।. SUICIDE boyfriend

प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि युवती ग्राम छापर के एक युवक से प्रेम करती थी। डेढ़ महीना पहले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।इसके बाद से युवती भी डिप्रेशन में आ गई थी और गुमसुम रहती थी व किसी से बातचीत भी नहीं करती थी। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रेमी युवक की आत्महत्या के बाद उसके गम में युवती ने आत्महत्या की होगी।. SUICIDE girlfriend
दूसरी तरफ युवती के आत्महत्या के 3 दिन बाद उदयपुर थाना क्षेत्र के ही घुटारापारा के एक युवक अभय सिंह पिता स्वर्गीय फेकु सिंह ने भी सुसाइड कर लिया। युवती की तरह उसने भी घर से कुछ दूरी पर महुआ के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस तीनों के सुसाइड के मामले में कनेक्शन जोड़ कर जांच कर रही है व मृतकों के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। SUICIDE LOVE TRIANGALE
