छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अंबागढ़ चौकी // प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, यह गणतंत्र दिवस 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, 26 जनवरी का दिन हर भारतीय नागरिक के लिए बेहद खास दिन रहता है भारत के इतिहास में यह दिन कई तरह से महत्वपूर्ण होता है यही वजह है कि इस दिन को पूरे देश में बेहद हर्ष उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है। साथ ही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रावास के बच्चों द्वारा शाला विकास समिति अध्यक्ष को फ्लैग मार्च का सलामी दिया गया।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद अंबागढ़ चौकी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया, शाला में ध्वजारोहण शाला विकास समिति के अध्यक्ष अफशान खान के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, साथ ही शाला परिसर में बने स्मारक में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया, ध्वजारोहण पश्चात शाला के बच्चों द्वारा गीत भाषण का कार्यक्रम हुआ, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री खान ने 74 वा गणतंत्र दिवस की बधाई दिया और सभी महान नेताओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की, गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शाला के प्राचार्य आरबी सिंह, एसएमडीसी सदस्य वैभव परिहार, पूर्व पार्षद श्रीमती कौशल यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री श्रीमती नीरा यादव सहित स्कूल के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
शाला को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वालों का किया गया सम्मान
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एवं सेजस के तत्वधान में शाला को लगातार शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करने के लिए सदस्यों का सम्मान किया गया, जिसमें शाला विकास समिति के सदस्य अमन डोंगरे, वैभव परिहार, पार्षद अविनाश कोमरे, मुकेश सिन्हा एवं नगर पंचायत की पूर्व पार्षद श्रीमती कौशल यादव का लगातार शिक्षा के क्षेत्र में योगदान रहता है, सभी को शाला विकास समिति अध्यक्ष खान के द्वारा मोमेंटो और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान दिया गया।