छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// Pariksha Pe Charcha: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 जनवरी 2023 को सुबह 11:00 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से आए बच्चों की उपस्थिति में संबोधित किया गया, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नई दिल्ली से किया गया जिसका लाभ शिक्षक पालक अभिभावक व बच्चों द्वारा लिया गया।
यह भी पढ़े: परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ से चयनित दो छात्र मे आत्मानंद विद्यालय गंडई की छात्रा |
ज्ञात हो की गंडई आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा नौवीं की छात्रा रश्मि प्रजापति का चयन अवर कल्चर अवर प्राइड शीर्षक पर आनलाइन 30 दिसंबर को जमा किए थे।जिसके आधार पर इनका सिलेक्शन हुआ था प्रधानमंत्री इस दौरान प्रतिभागियों से चर्चा भी किए एवं उनके सवालों के जवाब भी दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इस साल बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में खास बातचीत किए । Pariksha Pe Charcha
इस दौरान परीक्षाओं को लेकर छात्र छात्राओं से संवाद भी किए और उन्हें स्ट्रेस भगाने के लिए विशेष सुझाव भी दिए इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाखों बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वे बच्चों को परीक्षा से संबंधित टिप्स एंड ट्रिक्स भी दिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का यह छठा संस्करण है जो दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11:00 बजे से प्रसारित हुआ जो लगभग 2 घंटे तक चला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उक्त कार्यक्रम के जरिए अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद किए ,इस कार्यक्रम का सीधा लाइव देखने के लिए जनप्रतिनिधियों में खम्हन ताम्रकार,राजेश मेहता, टूम्मन साहू, स्कुल पहुंचे थे। कार्यक्रम में प्राचार्य पवन ददरया, शिक्षक आर डी दुबे, राजेश बारले सहित बच्चे उपस्थित रहे। Pariksha Pe Charcha
आप भी देख सकते है…