Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

परीक्षा पे चर्चा: पीएम मोदी ने छात्रा रश्मि से फेस टू फेस किए संवाद..जनप्रतिनिधियों..छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने देखे लाइव

परीक्षा पे चर्चा: पीएम मोदी ने छात्रा रश्मि से फेस टू फेस किए संवाद..जनप्रतिनिधियों..छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने देखे लाइव
खबर शेयर करें..

 छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया//  Pariksha Pe Charcha: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 जनवरी 2023 को सुबह 11:00 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से आए बच्चों की उपस्थिति में संबोधित किया गया, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नई दिल्ली से किया गया जिसका लाभ शिक्षक पालक अभिभावक व बच्चों द्वारा लिया गया।

विज्ञापन..
      यह भी पढ़ेपरीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ से चयनित दो छात्र मे आत्मानंद विद्यालय गंडई की छात्रा 

ज्ञात हो की गंडई आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा नौवीं की छात्रा रश्मि प्रजापति का चयन अवर कल्चर अवर प्राइड शीर्षक पर आनलाइन 30 दिसंबर को जमा किए थे।जिसके आधार पर इनका सिलेक्शन हुआ था प्रधानमंत्री इस दौरान प्रतिभागियों से चर्चा भी किए एवं उनके सवालों के जवाब भी दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इस साल बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में खास बातचीत किए । Pariksha Pe Charcha

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

परीक्षा पे चर्चा: पीएम मोदी ने छात्रा रश्मि से फेस टू फेस किए संवाद..जनप्रतिनिधियों..छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने देखे लाइव

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

इस दौरान परीक्षाओं को लेकर छात्र छात्राओं से संवाद भी किए और उन्हें स्ट्रेस भगाने के लिए विशेष सुझाव भी दिए इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाखों बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वे बच्चों को परीक्षा से संबंधित टिप्स एंड ट्रिक्स भी दिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का यह छठा संस्करण है जो दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11:00 बजे से प्रसारित हुआ जो लगभग 2 घंटे तक चला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उक्त कार्यक्रम के जरिए अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद किए ,इस कार्यक्रम का सीधा लाइव देखने के लिए जनप्रतिनिधियों में खम्हन ताम्रकार,राजेश मेहता, टूम्मन साहू, स्कुल पहुंचे थे। कार्यक्रम में प्राचार्य पवन ददरया, शिक्षक आर डी दुबे, राजेश बारले सहित बच्चे उपस्थित रहे। Pariksha Pe Charcha

आप भी देख सकते है…


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!