छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में संगीत एवं ललित कला की शिक्षा ग्रहण करने श्रीलंका से पहुंचे नवप्रवेशी विद्यार्थियों से कुलपति व दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने मुलाकात की।
इस दौरान डॉ. लिकेश्वर वर्मा इंचार्ज आई.सी.सी.आर. के द्वारा कुलपति से विद्यार्थियों का परिचय कराया गया जिसके बाद कुलपति ने संगीत की शिक्षा अर्जित करने हेतु विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में संगीत की शिक्षा प्राप्त करने देश के विभिन्न प्रांतों के साथ-साथ विदेश से भी विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।
इस अवसर पर योगेन्द्र चौबे विभागाध्यक्ष थियेटर, डॉ.लिकेश्वर वर्मा इंचार्ज आई.सी.सी.आर. व सहायक कुलसचिव राजेश गुप्ता उपस्थित रहे।