Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

कुलपति व कलेक्टर ने किया नवीन महिला छात्रावास का निरीक्षण, छात्राओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने दिये निर्देश

Vice Chancellor and Collector inspected the new women's hostel and gave instructions to provide better facilities to the girl students. कुलपति व कलेक्टर ने किया नवीन महिला छात्रावास का निरीक्षण, छात्राओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने दिये निर्देश
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// कुलपति सत्यनारायण राठौर ने इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के नवीन महिला छात्रावास का निरीक्षण किया।

इस दौरान कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा एवं सहायक कुलसचिव राजेश गुप्ता उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने छात्रावास में निवासरत छात्राओं से मुलाकात कर सुविधाओं की जानकारी ली।

विज्ञापन..

छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में लगभग सभी आवश्यक सुविधाएं मिल गई है जिससे उन्हें अब कोई परेशानी नहीं है। छात्राओं ने ऑनलाईन पढ़ाई के लिये वाईफाई की सुविधा प्रदान करने की बात कही जिसे लेकर कुलपति ने जल्द ही वाईफाई की सुविधा दिलाने की बात कही।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

निरीक्षण के दौरान कुलपति ने छात्राओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के क्रम में हॉल में एक टीवी लगाने, छात्रावास के बाहर जल्द सीसी रोड बनवाने, छात्राओं के खेलने के लिये मैदान बनवाने के निर्देश दिये।Vice Chancellor and Collector inspected the new women's hostel and gave instructions to provide better facilities to the girl students. कुलपति व कलेक्टर ने किया नवीन महिला छात्रावास का निरीक्षण, छात्राओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने दिये निर्देश

साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक महिला गार्ड उपलब्ध कराने तथा सुरक्षा के दृश्टि से बाउंड्री निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया गया। छात्राओं द्वारा महिला छात्रावास में तेजी से सुविधाएं उपलब्ध कराने पर कुलपति महोदय को धन्यवाद दिया गया।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक