छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // विकासखंड आश्रित ग्राम पंचायत कलकसा में ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं को लेकर कलेक्टर एसडीएम के नाम जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू को मांगपत्र सौंपा। गांव की समस्या को लेकर
पटवारी करते है मनमानी
अनुसूचित जाति बहुल और अत्यंत पिछड़ेपन से ग्रस्त गांव के लोगों ने अभाव और प्रशासनिक समस्याओं से अपने जनप्रतिनिधि को अवगत कराया। ग्रामीणों ने सर्वाधिक शिकायत स्थानीय पटवारी शिशिर श्रीवास्तव की शिकायत करते हुए कहा कि वह ग्राम सचिवालय में एक बार भी नहीं आते। बढ़ईटोला में जहां उन्होंने मुख्यालय रखा हुआ है वहां भी दोपहर को 2 बजे आते हैं। ग्रामीण और अन्य लोगों से रूखा व्यवहार रखते हैं।उनके मातहत कर्मचारी मजबूर किसानों से राजस्व के विभिन्न कार्यों के लिये हजारों रुपए की रिश्वत वसूलते हैं। लोग परेशान रहते हैं लेकिन दबाव के कारण चुप हो जाते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार अल्प वर्षा से यहां फसलों का सही उत्पादन नहीं हो पता। क्रेशर खदानों के मालिक भी सही नियमों का पालन नहीं करते, और न हीं वृक्षारोपण करते हैं और नहीं खदानों में किसी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हैं।
सरपंच जनक पाल, डॉ सदालाल कुर्रे, विमल चंदेल, चिंताराम केशर पाल पूर्व सरपंच, चोवा कुर्रे उपसरपंच, अशोक कुर्रे, इंदल कुर्रे, राजेन्द्र कुर्रे, गुड्डू कुर्रे आदि किसान जवान मौजूद थे।
बेहाल व्यवस्था को बताते हुए गांव वालों ने बताया कि इस गांव से आज तक एक भी व्यक्ति शासकीय सेवा में नहीं है। स्कूल व्यवस्था में शिक्षक समय पर नहीं आते हैं। मौजूदा शिक्षकों के स्थान पर दूसरे शिक्षक के पद स्थापना की मांग ग्रामीणों ने की है।