छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// तहसील मुख्यालय गंडई में कल होगा सैकड़ों किसानो और ग्रामीणों का जंगी प्रदर्शन होगा। किसान बाजा बजाकर विरोध प्रदर्शन कर रिश्वत भी देंगे। पूर्व में एसडीएम को लिखित सूचना भी दी जा चुकी है।
राजस्व विभाग के एक अधिकारी के खिलाफ आवाज बुलंद करने बड़ी संख्या में जिला किसान मोर्चा महामंत्री खम्हन ताम्रकार के नेतृत्व में किसान व ग्रामीण तहसील मुख्यालय गंडई में प्रदर्शन करेंगे। ज्ञात हो की क्षेत्र के सैकड़ों किसान ग्रामीण और भाजपा के दिग्गज नेताओं पदाधिकारियों की उपस्थिति में रेस्ट हाउस गंडई में कल 08 मई सोमवार सुबह 10 बजे इकट्ठा होंगे और बाजे गाजे के साथ राज्य सरकार और उनके भ्रष्ट प्रशासन रिश्वतखोर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आवाज बुलंद करेंगे।
प्राप्त खबरों के मुताबिक गंडई तहसील के प्रभारी तहसीलदार के विरूद्ध किसानों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है l छोटे छोटे काम जिसमे ऑनलाइन नामांतरण ,प्रमाणीकरण,बटवारा, जन्म प्रमाण पत्र, भूमि अधिग्रहण मुआवजा, फसल क्षति पूर्ति मुआवजा सहित अनेक प्रकरणों को भी लटकाकर रिश्वतखोरी की प्रवृत्ति से क्षेत्र के किसान हलाकन और परेशान हो चूके हैं।.
इसे भी पढ़ें: 3 सीट बाइक सवार को वाहन चालक ने मारी ठोकर दो ने मौके पर तोड़ा दम, एक का रिफर के दौरान हुई मौत
बिना चढ़ोत्री काम नहीं करने के लिए बदनाम हो चूके तहसील कार्यालय गंडई में पदस्थ तहसीलदार की शिकायत राजस्व मंत्री जय सिंग अग्रवाल से सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पहले ही शिकायत कर चुके है। बावजूद रवैए में कोई परिवर्तन नहीं आने के चलते रिश्वतखोर के खिलाफ कल बारात निकालकर किसानो द्वारा चेक से रिश्वत भी दिया जाएगा। जिसकी पूरी तैयारिया की जा चुकी है। सूत्रों ने बताया की इस कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ का भी भरपूर सहयोग मिलेगा.।