छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई // अपने घर का रास्ता भूलकर भटकते 10 साल के नाबालिक बालक एवं 03 माह पहले गुमसुदगी महिला को पुलिस उनके परिजनों से मिलाया।.
जिला पुलिस .अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा नाबालिक गुमशुदा बालक-बालिकाओं एवम विभिन्न कारणों से परिजनों से बिछड़े गुम महिला-पुरुष को तलाश कर परिजनों से मिलाने विशेष अभियान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में एडिशनल एस पी नेहा पाण्डेय के निर्देश पर थाना प्रभारी अनिल शर्मा गंडई के नेतृत्व में थाना गंडई में दर्ज गुम बालक-बालिकाओं, महिला-पुरुषो के प्रकरण का अवलोकन कर पता तलाश खोजबीन हेतु टीम तैयार किया गया। और मिलने के संभावित स्थानों पर अलग-अलग टीम रवाना कर पतासाजी शुरू की गई टीम के द्वारा उत्कृष्ट पुलिसिंग एवं कार्यशैली का परिचय देते हुये दिनांक 06 मई शनिवार को 03 माह पहले गुम महिला को ढुढ निकालने मे सफल हुये और महिला को सुरक्षित परिजनों को सुपुर्द किया गया।.
इसे भी पढ़ें: 3 सीट बाइक सवार को वाहन चालक ने मारी ठोकर दो ने मौके पर तोड़ा दम, एक का रिफर के दौरान हुई मौत
उसी प्रकार थाना क्षेत्र के ग्राम बिरनपुर खुर्द का 10 वर्षीय नाबालिक बालक घर से साइकिल से मामा के घर जाने के लिये निकला और रास्ता भूल कर असहाय रोते हुये भटक गया था, की सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग टीम पहुचकर बालक को सुरक्षित कर स्नेहपूर्वक पूछताछ कर जानकारी लेकर बालक को सही सलामत उसके घर ले जाकर परिजनो के सुपुर्द किया गया.।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना गंडई द्वारा दो माह में अभियान मुस्कान के अंतर्गत 22 परिवारों के बिछड़ो को तलाश कर उनके परिवार एवम परिजनों के चेहरे में मुस्कान लाने मे सफल हुई है, अभियान आगे जारी रहेगा।