Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

भाइयों की खुशहाली के लिए की कामना, उपहार भेंट किए

भाइयों की खुशहाली के लिए की कामना, उपहार भेंट किए
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया/ दीपावली के पंचपर्व के अंतर्गत भाईदूज का पर्व 15 नवंबर बुधवार को बड़ी ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। हर साल कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। भाई दूज का त्यौहार भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है। रक्षाबंधन पर्व की तरह यह पर्व भी भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक माना जाता है।

इस दिन बहने अपने भाई को तिलक लगाती हैं और उनकी दीर्घायु उम्र की कामना भी करती हैं। भाइयों ने भी अपनी बहनों को स्नेह स्वरूप उपहार भी दिया। सुबह से ही दुकानों पर खरीदारी करने के लिए महिलाओं और युवतियों की भीड़ लगी रही। मिठाईयों से लेकर आकर्षक तोहफों की खरीदारी भी की गई।भाइयों की खुशहाली के लिए की कामना, उपहार भेंट किए

Sachin patel study point

भाई-बहन के प्रेम को दर्शाता भैया दूज का त्योहार नगर के साथ अंचल भर में धूमधाम से मनाया गया। बता दें कि दिवाली का पूरा सप्ताह त्योहारों में बीत जाता है। धनतेरस से शुरू हुआ त्यौहार भाईदूज के साथ खत्म होता है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!