छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// छत्तीसगढ़ के लोक पारंपरिक पर्व दीपावली ,गोवर्धन पूजा और गौरी गौरा विसर्जन नगर सहित अंचल में धूमधाम के साथ मनाया गया।
मंगलवार 14 नवंबर के दिन नगर के टिकरीपारा दैहान चौक में सुबह ही गौरी गौरा का स्थापना किया गया एवं लगभग 11:00 बजे के आसपास विसर्जन के पूर्व लोगों ने गौरी गौरा की पूजा अर्चना के लिए इकट्ठा हो गए। उन्होंने अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।
वही देखने आए श्रद्धालुओं ने साकड मरवाकर अपनी आस्था प्रकट किया वही गोवर्धन पूजा पर किसानों एवं पशु मालिकों ने गायों की पूजा कर खिचड़ी खिलाई वही गांव के सहाड़ा देव में गोवर्धन पूजा कर गांव की सुख शांति की कामना के साथ गोबर का तिलक लगाया।
लगभग 12 बजे गौरी गौरा विसर्जन के लिए गली मोहल्ले से होते हुए कवर्धा रोड स्थित सुरही नदी में विसर्जन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में वार्डवासी महिला पुरुष एवं बच्चे बुजुर्ग भी शामिल हुए।