छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर के बस स्टैंड के समीप स्टेट हाइवे वार्ड क्रमांक 7 स्थित सार्वजनिक शौचालय संचालित है, जहां महिला और पुरुष दोनों का अलग-अलग सेक्टर में बटा हुआ है जहां पर महिलाओं के लिए बनाए गए शौच करने कमरे का छत का छज्जा प्लास्टर रोज कई टुकड़ों में गिर रहा है।
आए रहा सीलन.. जर्ज़र है छत..
पूरे शौचालय के छत में पानी की सीलन आ रही है जिससे पूरे शौचालय काफी जर्जर और क्षत अवस्था में है। इसके बावजूद भी प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं हालांकि अभी तक ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

बस स्टैंड में होने की वजह से यहां दिन भर सैकड़ो बसों से यात्रियों का इस शौचालय में आना-जाना लगा रहता है। साथ ही व्यवसायिक कांप्लेक्स के व्यपारियों के लिए मूत्रालय नही होने के कारण व्यापारी भी यहा आते है। स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहे हैं, इस शौचालय का निर्माण वर्ष 2004 में नगर पंचायत के सहयोग से कराया गया था, लेकिन आज तक मरम्मत संधारण नहीं किया गया है जिससे स्थिति और दयनीय हो गई है।
इस संबंध में नगर पंचायत सीएमओ गिरीश साहू से जानकारी लेने पर बताया की आपसे जानकारी मिल रही है,इस संबंध में संबंधित विभाग के कर्मचारी को पूछकर बताता हूं। समस्या नही होगी।
सुलभ शौचालय सुपरवाइजर अंजनी सिंह ने बताया की बारिश के वजह से शौचालय का मरम्मत नहीं हो पाया था, मरम्मत योग्य है, जल्द ही नगर पंचायत अधिकारी एवं सुलभ इंटरनेशन संस्था से संपर्क स्थापित कर समस्या का निराकरण किया जाएगा।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197
