छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// पंडरिया के वार्ड क्रमाक 01 में बुनकर भवन के समीप 25 लाख की लागत से अधोसरचना मद से हमर क्लीनिक योजना के लिए भवन बनेगा। ज्ञात हो की दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस योजना की शुरुआत की है।
हमर क्लीनिक में मरीजों की जांच के लिए डॉक्टर की सुविधा मिलेगी साथ ही 36 से अधिक प्रकार की दवाई भी उपलब्ध रहेगी इसमें बी पी, शुगर, हीमोग्लोबिन, सिकलिंग, एचआईवी, मलेरिया, डेंगू, के अलावा प्रेगनेंसी टेस्ट भी शामिल होंगे। खास बात यह है कि इस क्लीनिक में पैथोलॉजी जांच की भी सुविधा मिलेगी लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए दूर जाना नहीं होगा साथ ही योगा और व्यायाम जैसी वैलनेस एक्टिविटी उपलब्ध रहेगी।
प्रदेश में सबसे पहले हमर क्लिनिक योजना की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिहदेव ने अंबिकापुर में किया था। इसके लिए मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवा रायपुर के तहत 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत अधोसंरचना निर्माण हेतु 25 लाख रुपए एवं औषधि क्रय हेतु राशि 12 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है।जिसका 25 सितंबर सोमवार को भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन पार्षद भिज्ञेश यादव, सूरज नामदेव एल्डरमैन बालक दास डहरिया राजेंद्र झारिया, संगीता झारिया, जेठू राम साहू , पलटन वर्मा सहित वार्डवासी एवं युवा साथी उपस्थित थे।