Breaking
Thu. Apr 17th, 2025

रीपा अंतर्गत पवनतरा में महिलाएं बना रही गोबर पेंट..डिस्टेम्पर और पुट्टी..हो रही सक्षम

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // विकासखंड के ग्रामीण औद्योगिक पार्क, रीपा पवनतरा में स्थापित प्राकृतिक गोबर पेंट निर्माण इकाई का खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्राकृतिक गोबर पेंट निर्माण कार्य, मसाला उत्पादन और फर्नीचर निर्माण यूनिट को देखा। समूह की महिलाओं से बातचीत कर, आय के बारे में पूछा और उन्हें प्रोत्साहित किया।

रीपा में उत्पादित सामग्री की गुणवत्ता अच्छी है, इसे सी-मार्ट के द्वारा मार्केट तक पहुचायें”- कलेक्टर

रीपा पवनतरा के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रीपा में उत्पादित सामग्री की गुणवत्ता अच्छी है, इसे सी-मार्ट के द्वारा मार्केट तक पहुचायें। रीपा पवनतरा में महिलाएं गोबर पेंट, डिस्टेम्पर और पुट्टी बना रही है। कलेक्टर ने गोबर पेंट निर्माण के दौरान सावधानी पूर्वक कार्य करने कहा और समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गोबर पेंट के लिए पर्याप्त आर्डर आ गए हैं। जितना भी गोबर पेंट निर्माण होगा, उसका उपयोग शासकीय भवनों के रंग-रोगन के लिए किया जाएगा।

study point kgh

रीपा पवनतरा में महिलाएं बना रही गोबर पेंट, डिस्टेम्पर और पुट्टी, हो रही सक्षम

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उल्लेखनीय है कि शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजनांतर्गत संचालित गौठानों में गोबर क्रय वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के साथ ही गोबर से पेंट इकाई स्थापना की गई है। जिले के चिन्हांकित गौठानों में गोबर पेंट इकाई का निर्माण पूर्ण कर उत्पादन किया जा रहा है। इसे विद्यालयों, आदिवासी छात्रावासों, कार्यालयों एवं अन्य शासकीय भवनों के रंग रोगन कार्य में उपयोग किया जाएगा। प्राकृतिक गोबर पेंट का उपयोग ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं पर्यावरण के लिए लाभकारी है।

कलेक्टर ने रीपा में मसाला उत्पादन और फर्नीचर निर्माण यूनिट देखा

जिला के रीपा पवनतरा में समूह की महिलाएं मसाला निर्माण यूनिट के द्वारा मसाला उत्पादन करके लाभ अर्जन कर रही है। इस यूनिट में हल्दी, धनिया, गरम मसाला, मिर्च पीस कर स्थानीय बाज़ार में बेच रही हैं। कलेक्टर से चर्चा के दौरान महिलाओं ने बताया कि इस कार्य से अब तक उन्होंने अच्छा उत्पादन कर लिया है और इससे उन्हें मुनाफ हुआ। cow dung paint

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने मसाला उत्पादन में लगी महिलाओं को प्रोत्साहित किया कि वे स्थानीय बाजार के अलावा ज़िला मुख्यालय में स्थित सी-मार्ट और शहर के विभिन्न दुकानदारों से भी संपर्क करें। उन्हें अपने उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा बेचने में सहूलियत होगी। यहाँ कलेक्टर ने फर्नीचर निर्माण इकाई को भी देखा। उन्होंने तैयार सामग्रियों में गुणवत्ता पर भी ध्यान देने पर जोर दिया, जिससे उन सामानों की बाजार में मांग बढ़े और अच्छी कीमत भी मिल सके। इससे समूह को सफल ग्रामीण उद्यमी बनने में काफी सहयोग मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। cow dung paint

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, जिला पंचायत के नोडल अधिकारी दिलीप कुर्रे, प्रकाश तारम, रामप्रकाश राठौर, रीडर और स्टेनो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?