Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

जल जीवन मिशन में बड़ा गड़बड़झाला..जिन दोनों कंपनियों को बचाते रहे अफसर-नेता..उनके दस्तावेज फर्जी

Jal Jeevan Missio
खबर शेयर करें..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 जयपुर // जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ के गड़बड़ी वाले टेंडरों के आरोपों से घिरा जलदाय विभाग का झूठ पकड़ा गया है। इस प्रोजेक्ट में एक हजार करोड़ लागत के टेंडर हासिल करने वाली गणपति ट्यूबवेल कंपनी और श्रीश्याम ट्यूबवेल कंपनी ने इरकॉन इंटरनेशनल कंपनी का जो अनुभव व पूर्णता प्रमाण पत्र लगाया था, वह फर्जी है।

खुद इरकॉन इंटरनेशनल कंपनी ने इसका खुलासा किया है। गंभीर यह है कि कंपनी ने पीएचईडी अधिकारियों को 7 जून को ही इसकी जानकारी दे दी थी, जिसमें साफ कर दिया था कि कथित प्रमाणपत्र फर्जी है। इसके बावजूद अफसरों ने टेंडर हासिल करने वाली दोनों फर्मों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया। इसके बाद इरकॉन कंपनी ने तीन दिन पहले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इससे सकते में आए विभाग नेp आनन-फानन में इन कार्यों पर रोक लगाकर जांच कमेटी गठित की।

विज्ञापन..

जबकि, कुछ दिन पहले तक विभागीय अधिकारी किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने का दावा कर दोनों कंपनियों को बचाते रहे। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इस गतिविधि के पीछे कौन है और उन्हें क्यों बचाया जा रहा है। राजस्थान पत्रिका इस मुद्दे को उठाता रहा है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कौन है इस फर्जीवाडे़ के पीछे

कंपनी के पत्र के बाद यह जरूरी हो गया है कि करोड़ों के कथित घोटाले के पीछे कौन अधिकारी और नेता है। पहले तो चहेती कंपनियों को टेंडरों में 40 प्रतिशत से ज्यादा दर पर काम सौंपने का खाका तैयार किया गया। जब मामला खुला तो टेंडर निरस्त कर अफसरों ने बचाव की गली ढूंढी। सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने भी इस मामले को लेकर शिकायत दी है।Jal Jeevan Missio

इरकॉन का पत्र, पकड़ा गया झूठ

इरकॉन ने साफ कर दिया है कि पीएचईडी की ओर से कथित तौर पर जो कहा गया वह सही नहीं है। कंपनी की ओर से न तो कोई क्लीन चिट दी गई है और न ही कथित पूर्णता प्रमाणपत्र को सत्यापित किया गया।

कंपनी ने पीएचईडी से वह जांच रिपोर्ट भी मांगी है, जिसके आधार पर अफसरों ने दोनों फर्मों की ओर से दिए गए प्रमाण पत्र को जांच में सही बताया था। कंपनी ने फर्जी प्रमाण पत्र भी मांगे हैं, लेकिन अभी तक विभाग ने उन्हेे नहीं सौपें हैं।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में हमेशा जुड़े आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें