Breaking
Wed. Nov 12th, 2025

शासकीयकरण की मांगः सचिवों ने धरना स्थल पर नगाड़ा बजाकर सरकार को जगाने किया प्रदर्शन

Demand for governmentization: Secretaries demonstrated to awaken the government by playing drums at the protest site शासकीयकरण की मांगः सचिवों ने धरना स्थल पर नगाड़ा बजाकर सरकार को जगाने किया प्रदर्शन
खबर शेयर करें..

शासकीयकरण की मांगः सचिवों ने धरना स्थल पर नगाड़ा बजाकर सरकार को जगाने किया प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // मोदी की गारंटी के तहत शासकीयकरण की मांग को लेकर प्रदेश सचिव संघ के आव्हान पर सचिव 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं, सचिवों के हड़ताल पर जाने से ग्राम पंचायतों में काम काज ठप है।

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सचिवों द्वारा 1 अप्रैल को होने वाले मंत्रालय घेराव को स्थगित कर प्रदेश सचिव संघ अध्यक्ष द्वारा हड़ताल की रूपरेखा में आंशिक संशोधन कर हड़ताल की आगामी रणनीति जारी की गई है।

 

इसी के तहत कल 7 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालयों में सचिवों ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और आज 8 अप्रैल को सभी ब्लॉको में धरना स्थल पर नगाड़ा बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी कड़ी में खैरागढ़ ब्लॉक सचिव संघ ने भी धरना स्थल पर नगाड़ा बजाकर सरकार को जगाने प्रदर्शन किया।Demand for governmentization: Secretaries demonstrated to awaken the government by playing drums at the protest site शासकीयकरण की मांगः सचिवों ने धरना स्थल पर नगाड़ा बजाकर सरकार को जगाने किया प्रदर्शन

 

सचिवों ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव में सरकार ने सचिवों को मोदी की गारंटी के तहत शासकीयकरण किए जाने का वादा किया गया था। राज्य में भाजपा की सरकार बने अब दो साल होने जा रहे है। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई इसलिए प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने कहा यह प्रदर्शन यहीं तक नहीं रुकेगा बल्कि हम जंतर मंतर तक भी जाएंगे।

सरकार जब तक हमारी मांग पूरी नहीं करती जारी रहेगी हड़ताल: जागेश्वर धनकर

सरकार कहती है कि मोदी की गारंटी गारंटी के पूरा होने की गारंटी है, हमारे शासकीयकरण का वादा भी इन्होंने मोदी की गारंटी में शामिल किया था लेकिन अब स्थिति यहां तक आ गई है कि सरकार के लोग इस विषय पर बात तक नहीं कर रहे नई सरकार बन गई है लेकिन अब तक हमारे विषयों को गंभीरता से नहीं लिया गया जिस कारण हम अनोखे ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं आज हमने नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन किया है कल रामायण पाठ भी करेंगे, और जब तक ये सरकार हमसे किए वादे को पूरा नहीं करती हम हड़ताल जारी रखेंगे।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad