क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 महासमुंद। दो अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए महासमुंद जिले की पुलिस ने 220 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 55,00,000 (पचपन लाख) रूपये सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी में से एक आरोपी को सालभर पहले गांजा की तस्करी करते जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
महासमुंद पुलिस अधीक्षक धमेंद्र सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत परसकोल पदमपुर चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्वीट कार सीजी 19 बीजे 2391 में सवार हरी सिंह अगरिया पिता बिंटू अगरिया के पास से कुल 05 प्लास्टिक बोरी में एक क्विंटल गांजा बरामद किया है। .

वहीं, दूसरे मामले में कोमाखान पुलिस ने टेमरी नाका के पास मारुति रिट्ज कार सीजी 06 एम 1000 में सवार राजेश रात्रे पिता स्वर्गीय संतोष रात्रे रायपुर निवासी के पास से 120 किलो अवैध गांजा को बरामद किया गया। चेकिंग दौरान तभी खरियार रोड ओडिशा़ की तरफ से एक सफेद रंग कि मारूति रिट्ज कार क्रमांक CG 06 M 1000 महासमुन्द की ओर आ रही थी।.
दोनों आरोपियों से अवैध गांजा की कीमत लगभग 55 लाख रुपये आकि गई है तश्कर उड़ीसा से गंजे की तस्करी किया करते थे। बसना पुलिस और कोमाखान पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामले को जांच में लिया है।
