छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई // सट्टा लिखते एक आरोपी को गंडई पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है जिसके पास से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम जप्त हुआ है। आरोपी के विरुद्ध नवीन छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना गंडई द्वारा थाना क्षेत्र में 23 मई को मुखबीर की सूचना पर अंको पर रूपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रसीद खाॅन पिता वजीर खाॅन उम्र 32 साल साकिन वार्ड नं. 15 गुडरदेही हाल पता वार्ड नं. 09 महामाईपारा गंडई को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा। तलाशी पर आरोपी के पास से सट्टा पट्टी डाट पेन एवं नगदी 850 रू. मिला जिसे जप्त किया गया।

आरोपी रसीद खाॅन का कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत् पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ के आधार पर सट्टा पट्टी लिखने व खेलने वाले अन्य लोगो पर भी पृथक से कार्यवाही करने विवेचना की जा रही है।.
उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से सउनि मयाराम नेताम, प्रआर सुन्दरू राम चन्द्रवंशी, आरक्षक लकेश्वर पटेल, आरक्षक भूपेन्द्र कौशिक, ईश्वर मरकाम की सराहनीय योगदान रहा है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
