Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

सनकी युवक ने किया ग्रामीणों पर पेचकस से जानलेवा हमला..1 की मौत..3 की हालत गंभीर..लाश के साथ सड़क पर बैठ गए ग्रामीण

सनकी युवक ने किया ग्रामीणों पर पेचकस से जानलेवा हमला..1 की मौत..3 की हालत गंभीर..लाश के साथ सड़क पर बैठ गए ग्रामीण
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कवर्धा। गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में एक बार फिर हत्या की वारदात सामने आई है। जहां एक सनकी युवक ने चाकू और पेंचकस मारकर चार युवकों पर हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की जान चली गई। मृत युवक के परिजन मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग करते हुए ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाश को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

विज्ञापन..

जिले के सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के बाजार चारभाटा चौकी अंतर्गत ग्राम बिरनपुर खुर्द में शुक्रवार को सनकी युवक ने चाकू-पेंचकस से लोगों पर हमला कर दिया था। इसमें रोहित साहू गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी अशोक साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। सनकी युवक ने किया ग्रामीणों पर पेचकस से जानलेवा हमला..1 की मौत..3 की हालत गंभीर..लाश के साथ सड़क पर बैठ गए ग्रामीण

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

शनिवार को ग्रामीण रोहित साहू की लाश को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इसके साथ ही आरोपी युवक को फांसी दी जाए। ग्रामीणों के राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम किए जाने से गाड़ियों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गई है।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

 



pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!