छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ //स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा नाम से स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ज़िला में इसकी शुरुआत कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में 17 सितंबर को अंबेडकर चौक खैरागढ़ से की गई थी। इसके तहत प्रति दिन विभिन्न प्रकार के स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र, आम जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। पूरे ज़िले में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए शनिवार को सुबह सभी शहर और ग्राम के अमृत सरोवर, तालाब एवं नदी के घाटों की जनभागीदारी से सफ़ाई की गई। साथ ही शाम को उक्त घाटों में स्वच्छता रंगोली बनाकर दीप जलाये गये। इसके अलावा लोगों से अपील की गई थी कि सभी लोग अपने घर के आस-पास सुबह सफ़ाई कर शाम को रंगोली सजाकर दीप जलायें, जिसमें हज़ारों लोगों ने बड़े उत्साह के साथ सहयोग किया।
जलक्षेत्रों की सफ़ाई एवं स्वच्छता रंगोली के साथ दीप जलाने की कार्ययोजना ज़िला कलेक्टर के मार्गदर्शन में तैयार की गई थी। इसके लिए सभी नगरीय निकाय में कम से कम एक तालाब या नदी घाट की जनभागीदारी से सफ़ाई के निर्देश दिये गये थे। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित अमृत सरोवर, निस्तारी तालाब और नदी घाट की सफ़ाई के लिए पंचायतों को सूचित किया गया था। सुबह सभी नगर और ग्राम में जनप्रतिनिधि, युवा, छात्र एवं महिलाओं के सहयोग से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
पूरे जिले में सभी नगरीय निकाय एवं ग्राम में जिन तालाब या घाट की सफ़ाई सुबह की गई थी, वहाँ रंगोली सजाकर पूरे उत्साह के साथ लाखों दीप जलाये गये। नगरपालिका खैरागढ़ में मुसका नदी में शिव मंदिर के पास बने रपटा व घाट में अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा चंद्राकर की अगुवाई में पूजा विधान कर 6000 से अधिक दीप प्रज्वलित किए गये। इसी तरह छुईखदान और गंडई में भी नगर पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में 5-5 हज़ार दीप जलाये गये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में तालाब एवं नदी घाट में सौ या उससे अधिक दीप जलाये गये। इस प्रकार पूरे ज़िले में जलक्षेत्रों में अनुमानित 50 हजार दीप जलाये गये।
स्वच्छता का संदेश हर घर तक पहुँचाने के लिये सभी लोगों से अपील की गई थी कि सुबह अपने घर के आस-पास सफ़ाई कर स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूरे होने पर कम से कम दस दिये ज़रूर जलायें। इसके लिए नगर और ग्राम में स्व-सहायता समूह से जुड़े 50 हजार दीदियों को विशेष ज़िम्मेदारी दी गई थी। उनके द्वारा अपने-अपने मोहल्ले में लोगों को स्वच्छता श्रमदान, रंगोली और दीप प्रज्वलन के लिए प्रेरित किया गया था। लोगों में सुबह से ही बहुत ज़्यादा उत्साह देखने को मिला। शाम होते-होते लोग अपने घर आँगन के सामने रंगोली सजाकर अंधेरा होते ही दीप जलाये। बच्चों और युवाओं में स्वच्छता सेल्फ़ी का क्रेज बहुत ज़्यादा था। पूरे जिले में लोगों ने स्वेच्छा से अपने घर के पास लाखों दीप जलाकर गंदगी को दूर भगाकर अपने शहर, गाँव और देश को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
स्वच्छता रंगोली का उत्साह स्कूल, आंगनबाड़ी, हॉस्टल, शासकीय कार्यालयों में भी देखने को मिला। ज़िला कार्यालय में उद्यान विभाग के सहायक संचालक रवींद्र मेहरा के निर्देशन में सुबह सफ़ाई कर शाम को दीप जलाये गये। इसी तरह ज़िला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी और महिला एवं बाल विकास अधिकारी जंबोलकर के निर्देशन में पूरे ज़िले के स्कूल आंगनबाड़ी में रंगोली सजाकर दीप जलाये गये। ज़िले में स्थित हॉस्टल और आश्रम में रहने वाले छात्रों ने प्रभारी सहायक आयुक्त श्रीकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में बड़े उत्साह के साथ सफ़ाई कर आकर्षक रंगोली सजाई और शाम को मिलकर दीप जलाये। इन्दिरा कला संगीत विश्विद्यालय के छात्रों ने कैंपस-1 में गांधीजी को समर्पित आकर्षक रंगोली तैयार कर स्वच्छता गीत के साथ 1500 दीप जलाये। छात्रों में आकर्षक रंगोली और दीप की फोटो खींचने और सेल्फ़ी लेने का क्रेज देखा गया। रंगोली की सजावट सहायक प्रोफ़ेसर विकास चंद्र के निर्देशन में किया गया था। इस अवसर पर कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल, अधिष्ठाता योगेन्द्र चौबे, सहायक प्राध्यापक कौस्तुभ रंजन, सहायक प्राध्यापक छगेन्द्र उसेंडी, सहायक प्राध्यापक संदीप किण्डो, हॉस्टल वार्डन रघु मैडम, मुकेश भट्ट और विप्लव के द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया।
ज़िला में आयोजित मनमोहक रंगोली और स्वच्छता दीप को आमजन और मीडिया ने बहुत प्रशंसा की। ज़िला कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने पूरे ज़िलेवासियों को एकजुट होकर स्वच्छता उत्सव मनाने के लिए बधाई देते हुए स्थायी स्वच्छता को अपने व्यवहार में लाने की अपील की। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास के उच्च अधिकारियों ने ज़िला कलेक्टर के निर्देशन में आयोजित आकर्षक स्वच्छता उत्सव की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
शनिवार को आयोजित स्वच्छता उत्सव में जनपद सीईओ शिशिर शर्मा और रवि कुमार ने अपनी टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच, पंच, महिला समूह, सचिव, रोज़गार सहायक एवं आमजन का बहुत अच्छा मार्गदर्शन किया। वहीं नगरीय क्षेत्र में सीएमओ प्रमोद शुक्ला, कमल नारायण जंघेल और हेमंत कुमार वर्मा अपने-अपने अमले के साथ सुबह से ही स्वच्छता उत्सव को सफल बनाने में लगे रहे। स्वच्छता उत्सव के सफल आयोजन हेतु स्वच्छ भारत मिशन की टीम जिसमें प्रकाश चंद्र तारम, सलीम, शरद पांडेय, उमेश तिवारी, नोडल अधिकारीगण, शहरी और ग्रामीण आजीविका मिशन के समस्त प्राधिकारी एवं सदस्यों ने समर्पित भाव से कार्य किया।