क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // पुलिस टीम ने 5 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। ग्राम सुराडबरी होते हुए एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री के लिए काफी मात्रा में मोटर सायकल में शराब परिवहन करते ले जा रहा था।
यह भी पढ़ें : जंगली सुअर ने अधेड पर किया हमला.. सिविल अस्पताल में इलाज जारी
निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे के नेतृत्व में टीम ने सुराडबरी एवं कोटरा के बीच आम रोड में घेराबंदी कर आरोपी तिरथ तिवारी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 104 पौव्वा देशी प्लेन शराब बरामद की गई। आरोपी को शराब रखने एवं परिवहन करने संबंधित कागजात पेश करने कहा गया। कोई वैध कागजात नहीं होना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने पर कार्रवाई की गई। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।