छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // आज सुबह से ही ब्लाक के ग्राम देवारीभाट खेत मे एक युवक की लाश मिली है। गांव में जानकारी लगते ही सनसनी फैल गई। देवारीभाट व भरदाकला के बीच अपने खेत मुंग बोये हुए है जिसमे पानी सिचाई के लिए बोर मशीन चल रहा था 32 वर्षीय राजेश्वर उर्फ़ उमेश वर्मा कल शाम को 4 बजे के आसपास मोटरसाइकल से बोर बंद करने निकला था लेकिन घर वापिस नहीं आये।
विज्ञापन..
आज सुबह ज़ब उनके परिजन खेत मे गये तो खेत मे अधिक पानी भरा हुआ था और वही उमेश की लाश पड़ा मिला साथ ही उनका मोटरसाइकल भी किनारे मे खड़ा हुआ है। खैरागढ़ पुलिस की टीम जानकारी लगते ही मौके पर पहुंच जाँच में जुट गई है। युवक के शव में चोट के निशान दिखाई दे रहे है ऐसे में कही ना कहीं हत्या की आशंका की जा रही है।
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब करें..