Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर नौकरी लगाने के नाम पर ममेरे भाई व बहन से चार लाख की ठगी

Fraud of Rs 4 lakh from cousin brother and sister in the name of getting them a job by sending fake appointment letter
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // भांजा ने मामा के पुत्र व पुत्री को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र भेजकर 4 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। Fraud

विज्ञापन..

प्रार्थी मामा की शिकायत पर पुलिस आरोपी भांजे व उसके एक साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार प्रार्थी कमरूल हसन पिता महबूबल में हसन निवासी बख्तावर चाल तुलसीपुर ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ समय पहले उसके सगे भांजे आरोपी वसीम अहमद पिता मोहम्मद कादिर निवासी डोगरगांव ने उसके पुत्र को मोहला-मानपुर में सहकारिता विभाग में चपरासी और उसकी पुत्री को राजनांदगांव में मनरेगा शाखा में नौकरी लगाने का झांसा देकर 4 लाख रुपए ले लिए। एक साथी मोहसीन पिता अलीम खान निवासी छुरिया का सहकारिता व मनरेगा विभाग में काफी जान पहचान होने का हवाला दिया और उससे मिलाया भी। FraudFraud of Rs 4 lakh from cousin brother and sister in the name of getting them a job by sending fake appointment letter

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

आरोपी वसीम अहमद द्वारा कहा गया था कि मोहसीन खान उसके बचपन का पुराना मित्र है दोनों को सरकारी नौकरी लगा देगा। कुछ दिन बाद वसीम अहमद द्वारा अपने मित्र मोहसीन खान से बात करवाई थी। मोहसिन ने प्रार्थी के पुत्र व पुत्री को नौकरी लगाने का झांसा दिया। आरोपी द्वारा कहा गया था कि लिखित परीक्षा नहीं होगी। न ही सरकारी मापदंड किया जाएगा। दो-तीन दिन बाद मोहसीन द्वारा उसके पुत्र को वाट्सऐप के माध्यम भाई-बहन दोनों का फर्जी नियुक्ति पत्र भेजा गया। विभाग में जाने के बाद नियुक्ति पत्र फर्जी होने का खुलासा हुआ। पुलिस दोनों वसीम व मोहसीन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। Fraud

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

 



pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!