छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ । कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल उपस्थित थे। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने कहा कि जिले में ब्लैक स्पाट का चिन्हांकन करें। ताकि उन स्थानों पर सुधारात्मक कार्रवाई कर सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाई जा सकता है।
सड़क किनारे लगे पेड़ों में लगाए रेडियम
उन्होंने जिले में चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट की जानकारी ली और वहां शीघ्र सुधारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे लगे पेड़ों में रेडियम लगाया जाए, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले में सड़कों पर आवारा मवेशियों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका अधिक हो जाती है। इसके लिए राजस्व, पुलिस विभाग एवं नगर पालिका/पंचायत के अधिकारी टीम बनाकर मवेशियों को सड़क से हटाने और रेडियम लगाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मवेशी सड़क पर बैठते हैं उन्हे करें चिन्हनकित
उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों का चिन्हांकन करें जिन स्थानों में अधिक संख्या में मवेशी सड़क पर बैठते हैं। ऐसे स्थानों के आस-पास के लोगों को जागरूक करने कहा। जिससे मवेशी सड़क पर न बैठे। इसके लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने कहा। उन्होंने कहा कि समिति सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ताकि उन दुर्घटना के कारणों को दूर किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने कहा कि सड़क दुर्घटना के कई कारण हो सकते हैं। सड़क दुर्घटना स्पीड ब्रेकर और डिवाइडर गलत तरीके से बनने पर, अंधा मोड़, झाड़ी, शराब पीकर वाहन चलाने जैसे कारणों से हो सकती है। उन्होंने कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाए। उन्होंने सवारी वाहनों सहित अन्य वाहनों की फिटनेस जांचकर लापरवाही बरतने वाले वाहन मालिकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ताकि सड़क दुर्घटना की सम्भावनाओं को कम किया जा सके। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा पिंचा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।