Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

लग्जरी कार में शराब तस्करी..23 पेटी के साथ पकडाए 3 आरोपी

लग्जरी कार में शराब तस्करी, 23 पेटी के साथ 3 दबोचे गए Liquor smuggling in luxury car, 3 arrested with 23 boxes
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // बागनदी और बोरतलाव पुलिस ने नाकाबंदी कर मध्यप्रदेश से लग्जरी वाहन में शराब की तस्करी कर ला रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 23 पेटी शराब बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में तस्करों द्वारा मध्यप्रदेश से शराब परिवहन कर महाराष्ट्र के रास्ते से छत्तीसगढ़ की ओर लाया जा रहा है। छिन्दीजोब चौक से बोरतलाव के रास्ते से राजनांदगांव सीमा में प्रवेश करने वाले हैं। सूचना पर बागनदी, डोंगरगढ़, छुरिया एवं पुलिस चौकी चिचोला में नाकाबंदी पाईंट लगवाकर छिन्दीजोब चौक बोरतलाव में नाकाबंदी लगाकर वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 07 एजे 8062 घेराबंदी कर रोककर जांच की गई।लग्जरी कार में शराब तस्करी, 23 पेटी के साथ 3 दबोचे गए Liquor smuggling in luxury car, 3 arrested with 23 boxes


इसे भी पढ़ेंवर्षों से बुनियादी सुविधाओं को मोहताज विद्यानगर कॉलोनी..शीघ्र समस्याएं हल नहीं हुई तो उग्र आंदोलन: नरेंद्र सोनी JCC

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

वाहन में मध्यप्रदेश निर्मित 23 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब की तस्करी कर ला रहे आरोपी सम्पत सागर पिता मनहरन निवासी बेलगांव थाना डोंगरगढ़ हाल मुकाम सुपेला भिलाई, सूरज पाण्डे पिता उमाकांत निवासी सिन्दी कालोनी अर्जुन्दा और सुनिल कुमार चौधरी पिता रामपुकार निवासी कृष्णा नगर मिनी माता चौक सुपेला को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शराब की कीमत 1 लाख 25 हजार 500 रुपए आंकी गई है। 



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!