Breaking
Tue. Jan 21st, 2025

बड़ी बहन की प्रेमी से बात करती थी छोटी बहन तो कर दी कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पहले युवती की मौत बाद बताते रहे सीढ़ी से गिरने की कहानी

मौका मिलते ही बड़ी बहन ने छोटी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी थी। आरोपी बड़ी बहन द्वारा हत्या की घटना को दुर्घटना साबित करने उसे सीढ़ी से गिरने की कहानी परिजनों को बताई थी। पुलिस आरोपी बड़ी बहन को गिरफ्तार कर लिया है।
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // पुलिस की पूछताछ में आरोपी बड़ी बहन ने बताया कि उसके प्रेमी के साथ छोटी बहन बात करती थी और यह उसे नागवार गुजरा था। शनिवार को मौका मिलते ही बड़ी बहन ने छोटी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी थी। आरोपी बड़ी बहन द्वारा हत्या की घटना को दुर्घटना साबित करने उसे सीढ़ी से गिरने की कहानी परिजनों को बताई थी। पुलिस आरोपी बड़ी बहन को गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार को शहर से सटे ग्राम कुशियारी निवासी 18 वर्षीय संध्या ध्रुर्वे को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। इस दौरान घर की लिपाई के दौरान उसके सीढ़ी से गिरने की कहानी बताई गई थी। इस दौरान डॉक्टरों ने संध्या को मृत घोषित कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराया। इस दौरान रिपोर्ट में हत्या की आशंका जताई गई थी।

विज्ञापन..

हत्या की आशंका के बाद अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी । पुलिस जांच में मृतका की बड़ी बहन गायत्री ध्रुर्वे पर संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गई और पूरा राज उगल दिया । 23 वर्षीय आरोपी गायत्री ध्रुर्वे ने पुलिस को बताया कि उसका गांव के ही योगेश साहू के साथ पिछले तीन चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। मृतिका छोटी बहन योगेश से मिल कर और मोबाइल से लगातार बात करती थी। इस बात को लेकर दोनों बहन में विवाद भी होता था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उलझाने की कोशिश करती रही

शनिवार 15 जुलाई को परिजनाें के खेत जाने के बाद दोनों बहनों के बीच प्रेमी से बातचीत को लेकर फिर बहस हुई जो लड़ाई में बदल गई। जिसके बाद आरोपी गायत्री ने घर में रखे कुल्हाड़ी से मृतका के सिर पर वार कर दी और घटना को दुर्घटना का रूप देने आरोपी गायत्री बहन की हत्या कर तैयार होकर शहर आ गई । शहर में विभिन्न जगहों पर गई ताकि घरवाले इसे दुर्घटना समझे, लेकिन पीएम रिपोर्ट में सारी कलई खुल गई । पुलिस पूछताछ के पहले परिजनों से बयान में भी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया था लेकिन घर में दोनों बहनों के ही घटना के दौरान रहने की बात पर पुलिस का संदेह बड़ी बहन पर गया । पूछताछ में उसने पूरा राज खोल दिया।

उलझाने की कोशिश करती रही.. आए गई थी शहर 

शनिवार 15 जुलाई को परिजनाें के खेत जाने के बाद दोनों बहनों के बीच प्रेमी से बातचीत को लेकर फिर बहस हुई जो लड़ाई में बदल गई। जिसके बाद आरोपी गायत्री ने घर में रखे कुल्हाड़ी से मृतका के सिर पर वार कर दी और घटना को दुर्घटना का रूप देने आरोपी गायत्री बहन की हत्या कर तैयार होकर शहर आ गई । शहर में विभिन्न जगहों पर गई ताकि घरवाले इसे दुर्घटना समझे, लेकिन पीएम रिपोर्ट में सारी कलई खुल गई । पुलिस पूछताछ के पहले परिजनों से बयान में भी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया था लेकिन घर में दोनों बहनों के ही घटना के दौरान रहने की बात पर पुलिस का संदेह बड़ी बहन पर गया । पूछताछ में उसने पूरा राज खोल दिया।मौका मिलते ही बड़ी बहन ने छोटी की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी थी। आरोपी बड़ी बहन द्वारा हत्या की घटना को दुर्घटना साबित करने उसे सीढ़ी से गिरने की कहानी परिजनों को बताई थी। पुलिस आरोपी बड़ी बहन को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी मृतका

मृतका संध्या ध्रुर्वे पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटी थी। इसके लिए वह गांव सहित शहर के आऊटर में बने बाइपास सड़क में दौड़ सहित अन्य फिजिकल तैयारी में जुटी थी। बहन के प्रेमी के साथ बातचीत ने उसके जीवन की इहलीला समाप्त कर दी।परिजनों ने बताया कि पहले शहर में भी संध्या ने पुलिस भर्ती की प्रारंभिक तैयारी की थी, लेकिन इसके बाद वह गांव और घर में ही भर्ती की तैयारी में लगी थी ।

शनिवार को क्षेत्र के कुशियारी गांव में एक युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। पीएम रिपोर्ट में युवती के सिर में गंभीर चोट आने से मौत का खुलासा हुआ था। पुलिस हत्या की आशंका पर विवेचना में जुटी थी। पुलिस शंका का आधार पर मृतिका के बड़ी बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान बड़ी बहन ने छोटी की हत्या करना कबूल कर लिया।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश