क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // बागनदी और बोरतलाव पुलिस ने नाकाबंदी कर मध्यप्रदेश से लग्जरी वाहन में शराब की तस्करी कर ला रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 23 पेटी शराब बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में तस्करों द्वारा मध्यप्रदेश से शराब परिवहन कर महाराष्ट्र के रास्ते से छत्तीसगढ़ की ओर लाया जा रहा है। छिन्दीजोब चौक से बोरतलाव के रास्ते से राजनांदगांव सीमा में प्रवेश करने वाले हैं। सूचना पर बागनदी, डोंगरगढ़, छुरिया एवं पुलिस चौकी चिचोला में नाकाबंदी पाईंट लगवाकर छिन्दीजोब चौक बोरतलाव में नाकाबंदी लगाकर वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 07 एजे 8062 घेराबंदी कर रोककर जांच की गई।
इसे भी पढ़ें: वर्षों से बुनियादी सुविधाओं को मोहताज विद्यानगर कॉलोनी..शीघ्र समस्याएं हल नहीं हुई तो उग्र आंदोलन: नरेंद्र सोनी JCC
वाहन में मध्यप्रदेश निर्मित 23 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब की तस्करी कर ला रहे आरोपी सम्पत सागर पिता मनहरन निवासी बेलगांव थाना डोंगरगढ़ हाल मुकाम सुपेला भिलाई, सूरज पाण्डे पिता उमाकांत निवासी सिन्दी कालोनी अर्जुन्दा और सुनिल कुमार चौधरी पिता रामपुकार निवासी कृष्णा नगर मिनी माता चौक सुपेला को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शराब की कीमत 1 लाख 25 हजार 500 रुपए आंकी गई है।