रेलवे से चोरी हुए लोहे को खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार, भेजा जेल
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // आरपीएफ की टीम ने रेलवे से चोरी हुए लोहे को खरीदने वाले कबाड़ दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है। संचालक पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। Crimenews
आरपीएफ प्रभारी तरुणा साहू ने बताया कि रेलवे के लोहों की अवैध खरीद फरोख्त की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने चिखली में संचालित काबड़ दुकान की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान एक प्लास्टिक के बोरे में रेलवे की 20 नग पेण्ड्रॉल क्लिप, 16 नग प्लेट स्क्रू पाया गया। Crimenews
मामले के संबंध में कबाड़ दुकान संचालक नासिर हुसैन से पूछताछ की गई। जिसमें नासिर से अज्ञान लोगों द्वारा लोहा बेचने की जानका दी। इसके बाद टीम ने नासिरक गिरफ्तार कर रेलवे के विश् न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया। Crime news
Scrap dealer who bought iron stolen from railways arrested, sent to jail