FRAUD: नाइजीरियन युवक ने फेंक ID बना ठगी.. दिल्ली से हुआ गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव / डोंगरगांव // डोंगरगांव इलाके की महिला बैंककर्मी से 15 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। मामले में पुलिस टीम ने नाइजीरिया के मूल निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। जिसने दिल्ली से ठगी की घटना को अंजाम दिया। CrimeNews
आरोपी ने महिला को शादी का वादा करके दोस्ती की फिर ठगी कर दी। एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि आरोपी जॉनसन सेमुअल मूलतः घाना गणराज्य का निवासी है। जो टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था, लेकिन वीजा खत्म होने के बाद भी दिल्ली में रह रहा था। उसने मैरिज साइट शादी डॉट कॉम आलोक देशपांडे के नाम से आईडी बनाई। इसी आईडी से पीड़िता से दोस्ती की। CrimeNews
बताया UK में जॉब होना
आरोपी ने खुद को यूके में जॉब पर होना बताया और काफी दिनों तक चली चैटिंग में पीड़िता को शादी के लिए भरोसे में लिया। इसी बीच आरोपी जॉनसन की एक महिला साथी ने पीड़िता को फोन किया। उसने आलोक देशपांडे के इंडिया आने की जानकारी दी, उसे बताया कि आलोक विदेशी करेंसी के साथ इंडिया पहुंचे हैं, जिसे एक्सचेंज कराने प्रोसेस फीस के लिए इंडियन करेंसी की जरूरत है। इस दौरान जॉनसन ने खुद भी पीड़िता से कई बार फोन में बात की और प्रोसेस फीस का झांसा देते हुए उससे 15 लाख 72 हजार रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिया।
दोबारा संपर्क नहीं हुआ तो पीड़िता पुलिस के पास गई
प्रोसेस फीस के लिए आरोपी के बताए खातों में रुपए ट्रांसफर करने के बाद पीड़िता ने उससे दो बार संपर्क किया। लेकिन इसके बाद ठग ने अपना नंबर बंद कर दिया। जिसके बाद पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। डोंगरगांव पुलिस और साइबर की टीम ने दिल्ली के तिलक नगर इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी जॉनसन को एक अन्य महिला ने सिम कार्ड और बैंक खाता उपलब्ध कराया था। जिससे उसने रुपए का आहरण किया। उक्त महिला अब तक गिरफ्तार नहीं हो सकी है। Crime News
15 युवतियों से कर रहा था चैटिंग कुछ मामले भी दर्ज, लैपटॉप जब्त
पुलिस ने जॉनसन को गिरफ्तार कर उसका लैपटॉप भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि तब आरोपी 15 अन्य युवतियों से इसी तरह चैटिंग कर रहा था। जिसके साक्ष्य भी मिले हैं। अन्य युवतियों को भी वह ठगी के लिए टारगेट कर रहा था। हालाकि गिरफ्तारी से युवतियां ठगी से बच गई। वहीं रिकार्ड खंगालने पर जॉनसन सेमुअल पर कुछ मामले भी दर्ज मिले हैं। आरोपी दिल्ली में रहकर सिर्फ ऑनलाइन फ्रॉड का काम कर रहा था।
एंटो फोगास्टा के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस के हाथ खाली
डोंगरगांव इलाके में ही एंटोफोगास्टा कंपनी में निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई है। इसका एजेंट डोंगरगांव में बाकायदा कार्यालय खोलकर लोगों को रुपए निवेश करा रहा था, जिसमें कम समय में दो से तीन गुना मुनाफा का लालच दिया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई निवेश की। इसके बाद ठगों ने अपना साइट की बंद कर दिया। मामले की शिकायत भी पुलिस से हुई है। लेकिन डोंगरगांव पुलिस इसमें एक भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को झांसा देने वाला एजेंट भी पलिस की पकड से बाहर है।